Shekhar Suman, Heeramandi: हाल ही में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ चर्चा में बनी हुई है। इस सीरीज में हर किसी ने बेहद कमाल का काम किया है। अब सीरीज के एक्टर शेखर सुमन ने एक इंटरव्यू में अपने सबसे गहरे दर्द को साझा किया है। जी हां, हीरामंडी एक्टर ने बताया कि कैसे 11 साल पहले वो टूट गए थे। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
मेरा बच्चा बहुत बीमार था- शेखर
हाल ही में एक इंटरव्यू में शेखर सुमन ने इस दर्द के बाते में बात करते हुए कहा कि मेरा बेटा बहुत बीमार था और मैं उसके लिए बस दुआ कर रहा था कि वो जल्दी ठीक हो जाए। कोई ऐसा चमत्कार हो जाए, जो उसे ठीक कर दे, लेकिन कुछ नहीं हुआ और मेरा बच्चा बहुत दर्द में था। दर्दभरे दिनों को याद करते हुए शेखर बोले कि एक दिन बहुत तेज बारिश हो रही थी और मेरा बच्चा दर्द झेल रहा था। तब मेरे पास एक डायरेक्टर का फोन आया था कि मैं शूटिंग पर आ जाऊं। सब जानते हुए भी उन्होंने मुझे ऐसा करने के लिए कहा।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
मेरे बेटे ने मेरा हाथ पकड़ लिया
शेखर ने आगे कहा कि मैंने उन्हें मना किया और कहा कि मेरा बेटा बहुत बीमार हैं, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि आप प्लीज आ जाइए नहीं तो मुझे बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा और मैं मना नहीं कर पाया। मैं जब शूटिंग के लिए निकल रहा था तो मेरे बच्चे ने मेरा हाथ पकड़ लिया और कहा कि आज कहीं मत जाओ पाप, मैंने आयुष का हाथ थाम कर कहा कि बेटा परेशान नहीं हो, मैं बस कुछ ही देर में आ जाऊंगा। ये एक ऐसा पल है, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता।
View this post on Instagram
भगवान से भरोसा उठ गया
इस इंटरव्यू में शेखर ने बताया कि अपने बेटे की मौत के बाद उनका भगवान से भरोसा उठ गया। उन्होंने बताया कि मैं टूट-सा गया था और मैंने घर का मंदिर भी बंद कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि मैंने सभी मुर्तियों को भी फेंक दिया था। उस समय मेरे दिमाग में बस ये था कि जिस भगवान ने मुझे इतना दर्द दिया है मैं कभी वापस उनके पास नहीं जाऊंगा।
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta के ‘सोढ़ी’ कहां गायब हो गए? दिल्ली पुलिस शो के कलाकारों से करेगी पूछताछ