---विज्ञापन---

Throwback Story: कपूर खानदान का ‘रईसजादा’ पत्नी की मौत से टूटा, हो गया था पाई-पाई को मोहताज

Shashi Kapoor Death Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शशि कपूर की आज डेथ एनिवर्सरी है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में तो एक मुकाम हासिल किया वहीं वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी खबरों में रहे। आज उनके बारे में कुछ खास बातें जान लेते हैं...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 4, 2024 07:28
Share :
Shashi Kapoor

Shashi Kapoor Death Anniversary: हिंदी सिनेमा का एक ऐसा लीजेंड स्टार जिसने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। हम बात कर रहे हैं शशि कपूर (Shashi Kapoor) की जिनकी एक्टिंग और चेहरे की मासूमियत की दुनिया कायल थी। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक नहीं बल्कि कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। अपने काम की वजह से उन्हें पद्म भूषण सम्मान से भी सम्मानित किया गया था। 70-80 के दशक में उन्होंने लोगों को काफी एंटरटेन किया, वहीं वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी खबरों में रहे हैं। आज वो दिन है जब ऐसे दिग्गज एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा किया था। दुनियाभर में शशि कपूर के नाम से फेमस एक्टर का असली नाम कुछ और ही था। चलिए ऐसे कई सारे अनसुने किस्सों के बारे में जानते हैं।

क्या था शशि कपूर का असली नाम

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शशि कपूर ने अपने एक्टिंग करियर में वो मुकाम हासिल किया जो कपूर खानदान डिजर्व करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका असली नाम क्या है। नहीं तो हम बता देते हैं एक्टर का रियल नेम बलबीर राज कपूर था। उनके पिता पृथ्वीराज कपूर थे और भाई रणधीर कपूर, राज कपूर। एक्टर ने 40 के दशक में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। शशि ने फिल्म समाधि से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी जो साल 1950 में रिलीज हुई थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:अलग अंदाज के लिए फेमस Devanand के कितने बच्चे हैं? वो कहां हैं और क्या करते हैं

---विज्ञापन---

विदेशी हसीना पर आया दिल

शशि कपूर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी खबरों में रहे हैं। अभिनेता इतने हैंडसम थे कि उनपर कई सारी लड़कियां मरती थीं। लेकिन एक्टर का दिल तो किसी और पर आया था। शशि को ब्रिटिश अभिनेत्री जेनिफर से प्यार हो गया था, और उन्होंने सिर्फ 20 साल की उम्र में उनसे शादी कर ली। इस रिश्ते से हालांकि उनके परिवार वाले खुश तो नहीं थे।

पत्नी की हुई दर्दनाक मौत

दोनों एक दूसरे से काफी प्यार करते थे, लेकिन दुखद खबर ये रही कि उनके प्यार को किसी की नजर लग गई। जी हां, उनकी पत्नी जेनिफर को कैंसर हो गया था। हालांकि शशि ने अपनी पत्नी को बचाने की काफी कोशिश की और देश-विदेश में उनके इलाज के लिए गए। लेकिन साल 1984 में उनकी पत्नी की कैंसर से दर्दनाक मौत हो गई थी। इस सदमे से शशि पूरी तरह टूट गए थे और अकेले पड़ गए थे। कहा तो ये भी जाता है कि पत्नी की मौत से वो इतने दुखी हो गए थे कि अपने आपको एक कमरे में कैद कर लिया था।

पाई-पाई को मोहताज हुए शशि

हालांकि शशि कपूर का एक समय में काफी बोलबाला था। उन्होंने काफी पैसे भी कमाए लेकिन फिर हुआ डाउनफॉल शुरू और वो आर्थिक तंगी से जूझने लगे। एक समय तो ऐसा भी आया कि उनके पास गुजारे के लिए भी पैसे नहीं थे, ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी के गहने बेचे। हालांकि फिर वो आगे बढ़े और एक बार फिर से सितारे चमक उठे।

यह भी पढ़ें: ‘डॉन’ या ‘राजनीति’? एक्टिंग छोड़ने को क्यों मजबूर हुए विक्रांत मैसी?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 04, 2024 06:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें