---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सुपरस्टार शशि कपूर ने ‘दीवार’ में क्यों निभाया था सेकेंड लीड रोल? एक्टर ने बताई थी वजह

दिवंगत एक्टर शशि कपूर और अमिताभ बच्चन ने एक साथ करीब 14 फिल्में की थीं। इसमें दीवार काफी पॉपुलर थी। फिल्म में शशि कपूर ने सेकेंड लीड प्ले किया था। आइए जानते हैं क्यों?  

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 17, 2025 15:50
shashi kapoor birth anniversary why actor played second lead deewaar amitabh bachchan
Shashi Kapoor Birth Anniversary File Photo

दिवंगत एक्टर शशि कपूर (Shashi Kapoor) अपने जमाने के बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे। बॉलीवुड के चार्मिंग डूड कहे जाने वाले शशि कपूर भले ही आज इस दुनिया में नहीं हों लेकिन 18 मार्च को उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपके लिए उनसे जुड़ी कुछ यादें लेकर आए हैं। वैसे तो सुपरस्टार शशि कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1961 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘धर्मपुत्र’ से की थी। बतौर लीड एक्टर डेब्यू करने के बाद सुपरस्टार ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी। उनकी यादगार फिल्मों में अमिताभ बच्चन के साथ उनकी कई फिल्में शामिल हैं, जिन्हें फैंस आज भी देखना पसंद करते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर शशि कपूर ने अमिताभ बच्चन के साथ सेकेंड लीड रोल क्यों प्ले किया था?

14 फिल्मों में साथ किया काम

शशि कपूर और अमिताभ बच्चन ने करीब 14 फिल्मों में साथ में काम किया है। यह तो सब जानते हैं कि जब अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में कदम रखा था, उस वक्त शशि कपूर पहले से ही दर्शकों के दिलों पर छा चुके थे। इसके बावजूद फिल्म ‘दीवार’ में शशि कपूर ने अमिताभ बच्चन के साथ सपोर्टिंग रोल किया था। अमिताभ बच्चन के साथ सेकेंड लीड प्ले करने पर शशि कपूर ने इसका जवाब दिया था।

---विज्ञापन---

क्यों किया था सेकेंड लीड?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक इंटरव्यू में शशि कपूर ने यश चोपड़ा के साथ अपनी फिल्मों को याद किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे यश अपने एक्टर्स को शूटिंग के दौरान सहज बनाते थे। उन्होंने ‘कभी-कभी’ की शूटिंग के दौरान गीत ‘सुहाग रात है’ के दौरान राखी उनके सुहागरात सीन को काफी कोमलता और देखभाल से फिल्माया था बिना कामुक और अश्लील बनाए।

शशि कपूर ने फिल्म ‘दीवार’ में अपने एक नाटकीय सीन के बारे में बात करते हुए कहा था कि उसमें उन्हें अमिताभ बच्चन पर चिल्लाना था ‘भाई तुम दस्तखत कराेगे या नहीं?’ उस वक्त यश ने उन्हें गुस्से में हद से आगे बढ़ने से रोकने में अपनी विशेषज्ञता दिखाई थी। शशि कपूर ने कहा था कि उन्हें यश चोपड़ा पर इतना विश्वास था कि वह फिल्म में नए एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ सेकेंड लीड करने के लिए भी तैयार हो गए थे।

कब रिलीज हुई थी दीवार?

बता दें कि शशि कपूर और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘दीवार’ साल 1975 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का आइकोनिक सीन ‘मेरे पास मां है’ काफी पॉपुलर हुआ था जिसे अमिताभ बच्चन और शशि कपूर पर फिल्माया गया था। फिल्म में शशि कपूर ने अमिताभ बच्चन के छोटे भाई का किरदार निभाया था।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 17, 2025 03:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें