टीवी की दुनिया पर बहू और बेटियां ही राज करती हैं। जिस तरह बॉलीवुड में मेल एक्टर्स का बोलबाला होता है, ठीक वैसे ही टीवी इंडस्ट्री पर फीमेल एक्ट्रेसेस की हुकूमत चलती है। कमाई के मामले में भी फीमेल एक्ट्रेसेस टीवी पर मेल एक्टर्स से आगे हैं। हालांकि, अब बाजी पलट गई है। अब एक एक्टर ने सभी को पछाड़ दिया है। अब कोई है, जो रुपाली गांगुली, दिव्यांका त्रिपाठी और जेनिफर विंगेट से ज्यादा फीस लेकर टीवी का हाईएस्ट पेड एक्टर बन गया है।
फीस के मामले में ‘अनुपमा’ को किसने चटाई धूल?
अब वो कौन है जिसने टीवी की ‘अनुपमा’ तक को पीछे छोड़ दिया? ये जानने के लिए तो फैंस भी एक्साइटेड होंगे। तो चलिए जानते हैं ये एक्टर कौन है? जिसने फीमेल एक्ट्रेसेस से भी ज्यादा फीस लेकर इतिहास रच दिया है। साथ ही ये भी पता करते हैं कि आखिर इसकी फीस कितनी है? तो आपको बता दें, ये शख्स कोई और नहीं बल्कि शरद केलकर हैं। शरद केलकर जल्द ही टीवी पर कमबैक करने जा रहे हैं। फिल्मों में लोगों को इम्प्रेस करने के बाद शरद फिर से टीवी पर लौट रहे हैं।
एक एपिसोड की कितनी फीस लेते हैं शरद केलकर?
ऐसे में उनकी एंट्री बेहद शानदार होने वाली है। जी टीवी के शो ‘तुम से तुम तक’ में उनके रोल के लिए उन्हें अच्छी मोटी रकम दी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरद केलकर को इस शो के लिए हर एपिसोड के करीब 3.5 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। दरअसल, चैनल को शरद पर पूरा भरोसा है और उन्हें लगता है कि वो इस फीस के हकदार हैं। हर एपिसोड के 3.5 लाख रुपये लेकर शरद इंडियन टीवी इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Anushka Sharma का वीडियो देख लोग क्यों बोले ‘भाभी गुस्सा हैं’? Avneet Kaur से जोड़ा कनेक्शन
रुपाली गांगुली और जेनिफर विंगेट की फीस कितनी?
वहीं, रुपाली गांगुली शो ‘अनुपमा’ में एक एपिसोड के 3 से 3.5 लाख रुपये लेती हैं। जबकि जेनिफर विंगेट की फीस 1.5 लाख रुपये बताई जाती है। अब इन दोनों को पछाड़कर शरद आगे निकल गए हैं। आपको बता दें, शरद का हर शो कामयाब होता है और लोग उन्हें हर किरदार में पसंद करते हैं। ‘सिंदूर तेरा नाम का’, ‘सात फेरे’, ‘बैरी पिया’ और ‘कोई लौट के आया है’ जैसे शोज के लिए मशहूर हैं।