Shah Rukh Khan On Dunki: इन दिनों बॉलीवुड और अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी इस साल की तीसरी बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी अपने दमदार अभिनय का दम दिखाने के लिए तैयार हैं। फिल्म के सभी स्टार्स इन दिनों फिल्म की प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। यह फिल्म अगले महीने क्रिसमस के खास मौके पर यानी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
वहीं, अगर बात फिल्म के लीड हीरो की करे तो शाहरुख खान सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं और उनके अतरंगी सवालों के मजेदार जवाब देते हैं। हालांकि, SRK के ज्यादातर फैंस के मन में एक सवाल यह है कि आखिर फिल्म का नाम ‘डंकी’ ही क्यों रखा गया? इस फिल्म की कहानी चार दोस्तों पर आधारित है तो फिल्म का नाम ऐसा क्यों?
Dunki is a way of describing an illegal journey across borders. It is pronounced डंकी. It’s pronounced like Funky…Hunky….or yeah Monkey!!! https://t.co/t0Et738SEk
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 22, 2023
---विज्ञापन---
क्यों Shah Rukh Khan ने फिल्म का नाम रखा Dunki?
हाल में एक्टर ने खुद इस सवाल का जवाब देते हुए अपने फैंस को इच्छाओं को पूरा किया। दरअसल, हाल में शाहरुख ने अपने ASK SRK सेशन के दौरान बताया कि उन्होंने फिल्म का नाम ‘डंकी’ (Shah Rukh Khan On Dunki) ही क्यों रखा? ट्विटर (X) के जरिए एक बार फिर शाहरुख खान अपने फैंस से जुड़े। इसी दौरान एक्टर के फैन ने उनसे पूछा, ‘SRK सर मूवी का नाम Dunki रखने की वजह बता सकते हैं’? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने बताया, ‘दो देशों के बॉर्डर के बीच सफर करने की अवैध तरीके को ‘डंकी’ कहा जाता है। यह कुछ कुछ फंकी, हंकी और मंकी जैसा साउंड करता है’।
यह भी पढ़ें: जिस इंडस्ट्री से मिली शोहरत, उसे ही अलविदा कह गई ये हसीनाएं; चौंका देगा तीसरा नाम
क्या है Dunki की कहानी?
वहीं, अगर फिल्म के नाम को देखते हुए इस फिल्म की कहानी पर एक नजर डाले तो फिल्म में चार दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है, जिनमें शाहरुख, तापसी, विक्की, विक्रम और अनिल शामिल है। ये सभी दोस्त लंदन जाना चाहते हैं और शाहरुख उनके इस सपने को पूरा करने में उनकी मदद करते हैं। 85 से 120 करोड़ की लागत में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ की कमाई कर सकती है ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है।