Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान सोशल मीडिया पर बेहद ही कम एक्टिव नजर आते हैं। इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान कभी-कभी ही कोई पोस्ट शेयर करते हैं। उनमें से भी ज्यादातर पोस्ट तो उनकी फिल्म या ब्रैंड प्रमोशन के होते हैं। वहीं, आज शाहरुख खान ने गणतंत्र दिवस के खास मौके पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। 47.7 मिलियन फॉलोअर्स अब उनका ये पोस्ट देखकर खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, शाहरुख खान ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है।
शाहरुख खान ने शेयर की तिरंगे के साथ तस्वीर
ये कोई ऐसी-वैसी तस्वीर नहीं है, बल्कि इसमें वो अपने घर के बाहर लगे तिरंगे को सलाम कर रहे हैं। शाहरुख खान को तिरंगे को सलाम करते देख फैंस इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं। एक्टर की इस तस्वीर ने फैंस का रिपब्लिक डे, हैप्पी रिपब्लिक डे बना दिया है। वहीं, शाहरुख खान ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए एक खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने अपने फैंस और पूरे भारत से एक खास वादा लिया है और वो क्या है? चलिए जानते हैं।
शाहरुख ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा, ‘आइए इस गणतंत्र दिवस पर हम एक ऐसे भारत के निर्माण में योगदान देने का वादा करें, जिसे हम गर्व से आने वाली पीढ़ियों को सौंप सकें। आइए संविधान के मूल्यों को बनाए रखें और अपना सिर गर्व से ऊंचा रखें। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और जय हिंद।’ अब एक्टर का ये पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया है। उस पर ताबड़तोड़ लाइक्स और कमैंट्स आ रहे हैं। एक्टर के पोस्ट पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की इस कंटेस्टेंट को भारी पड़ा फेम, सिर पर छत के लिए क्यों तरसी एक्ट्रेस?
बाकि सेलेब्स ने भी दी बधाई
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘किंग’ (King) आने वाली है। अगले साल ईद के मौके पर इसकी रिलीज होने की उम्मीद है। उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) थी और अब फैंस को उन्हें वापस सिनेमाघरों में देखने के लिए इंतजार करना होगा। दूसरी तरफ बाकी सेलेब्स भी शाहरुख खान की तरह गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए नजर आए हैं। झंड़ा फहराते हुए उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।