Shah Rukh Khan on Rajinikanth: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) गुरुवार, 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और धमाल मचा रही है। फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में बॉलीवुड के जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) भी विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं। थलाइवा यानी रजनीकांत की इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दो दिनों के अंदर ही 72 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं वीकेंड पर फिल्म के और अच्छी कमाई के चांज भी बढ़ते नजर आ रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर चर्चाओं में हैं।
किंग खान की ये फिल्म 7 सिंतबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल में शाहरुख ने अपने फैंस के साथ अपने ट्विटर हैंडल पर #ASKSRK सेशन रखा था। जहां उनके फैंस उनसे सवाल कर रहे थे और एक्टर जवाब दे रहे थे। इसी बीच किसी फैन से उनके रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ को लेकर भी सवाल किया। जहां उन्होंने रजनीकांत से जुड़ा एक सीक्रेट खोला।
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar को मारो ‘थप्पड़’ मिलेंगे 10 लाख, जानें किसने और क्यों किया ये ऐलान?
Rajinikanth की फिल्म के सवला पर बोले SRK
जिस तरह से साउथ इंडस्ट्री में फैंस रजनीकांत की पूजते हैं वैसे ही बॉलीवुड में शाहरुख खान के फैंस भी उनको ऐसे ही देखते हैं। SRK के एक फैन ने उनसे सवाल किया कि ‘क्या वे जेलर देखेंगे?’ तो इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘बेशक, मुझे रजनी पसंद है, सर। मास्स्स!!’।
Shah Rukh Khan ने खोला सीक्रेट
साथ ही शाहरुख खान ने आगे बताया कि ‘वे जवान (Jawan) सेट पर आए थे और हमें आशीर्वाद भी दिया। #Jawan’।जो लोग नहीं जानते, उनको बता दें कि ये साल 2022, सितंबर की बात है जब शाहरुख खान जवान की शूटिंग कर रहे थे और रजनीकांत भी उसी जगह पर किसी और फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। तब दोनों मिले थे।