Jawan Chaleya Teaser: इन दिनों शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। साउथ इंडस्ट्री के बड़े निर्देशक एटली (Atlee) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) भी नजर आ रहे हैं। किंग खान (SRK) की ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इसी बीच शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ टीजर शेयर किए हैं, जो उनके नए सॉन्ग ‘छलेया’ (Chaleya) के हैं। एक्टर ने इस गाने को तीन भाषाओं में शेयर किया है।
इन शेयर किए गई टीजर्स में इस गाने का नाम अगल-अलग है। हिंदी में ये गाना ‘छलेया’, तमिल में इस गाने का नाम ‘हायोदा’ (Hayyoda) और तेलुगु में इस गाने का नाम ‘चलोना’ (Chalona) है। वहीं, गाने के टीजर में शाहरुख के साथ एक्ट्रेस नयनतारा नजर आ रही हैं। दोनों एक साथ काफी कोजी और रोमांटिक नजर आ हे हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Gadar 2 ने खत्म की देओल फैमिली की दरार, सालों बाद साथ दिखा हेमा-धर्मेंद्र का परिवार
कब रिलीज होगा SRK-Nayanthara का रोमांटिक सॉन्ग
शाहरुख खान ने इस गाने के टीजर को जारी करते हुए बताया कि है ये गाना कल यानी सोमवार (14 अगस्त) को रिलीज होने वाला है। इस टीजर को शेयर करते हुए एक्टर कैप्शन में लिखते हैं ‘जवान का प्यार। रोमांटिक, जेनटल स्विट।#चलेया सोमवार को जारी होगा’।
एक्टर आगे लिखते हैं ‘अनिरुद्ध तुम मैजिकल हो। फराह हमेशा की तरह तुम्हें प्यार करता हूं। प्रिया आपकी आवाज बेहद प्यारी है। विवेक आपकी बातें मंत्रमुग्ध कर देने वाली हैं। #जवान दुनिया भर में 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी’।
फैंस कर रहे गाने के रिलीज का इंतजार
बता दें कि शाहरुख खान के इस पोस्ट के बाद फैंस उनके इस गाने के रिलीज होने का वेट कर रहे हैं। एक्टर के पोस्ट पर काफी संख्या में लाइक्स-कमेंट्स आ चुके हैं। फैंस का यही कहना है कि वो गाने के रिलीज होने का वेट कर रहे हैं। इससे पहले शाहरुख खान आखिरी बार ‘पठान’ (Pathaan) में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी।