Gadar 2 Deol Family: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी फिल्म को रिलीज हुए दो दिन हो चुके हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 40 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन किया तो वहीं दूसरे दिन भी 35 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया, जिसके बाद अब संडे (13 अगस्त) को फिल्म की और अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ कमाल की फोटो-वीडियो वायरल हो रही है, जो फैंस को चौंका रही हैं।
दरअसल, इस फिल्म ने एक कमाल बॉक्स ऑफिस पर दिखाने के साथ-साथ रियल लाइफ में भी कर दिखाया है। फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) की स्क्रीनिंग पर देओल परिवार एक साथ नजर आया। जी हां… अपने भाई सनी की फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए बहन ईशा देओल (Esha Deol) और अहाना देओल (Ahana Deol) सनी और बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ नजर आईं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 2: बरकरार है बॉक्स ऑफिस पर ‘तारा सिंह’ की दहाड़, दूसरे दिन की गदर है कमाई
Gadar 2 की प्रमोशन में साथ नजर आए सौतेले भाई-बहन
परिवार की काफी सारी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।, जिनमें चारों भाई-बहन एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि, इसी साल सनी देओल के बेटे करण देओल (Karan Deol) की शादी में ईशा और अहाना देओल को नहीं देखा गया। ऐसे में फिल्म (Gadar 2) की स्क्रीनिंग पर चारों भाई-बहनों को साथ देख फैंस को हैरानी के साथ-साथ काफी खुशी भी हो रही है।
40 सालों बाद साथ नजर आए चारों भाई-बहन
बात दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र ने दो शादियां की थी। उनकी पहले पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) से उनके दो बेटे हैं सनी और बॉबी देओल। वहीं दूसरी शादी एक्टर ने अपने दौर खूबसूरत एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) से की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां हैं ईशा और अहाना देओल हैं। खास बात ये है कि ऐसा मौका 40 साथ बाद आया है जब चारों भाई-बहन एक साथ नजर आ रहे हैं, जो फैंस भी काफी सरप्राइज कर रहा है।