Jawan Director Atlee Love Story: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नयतारा (Nayanthara) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) हाल में 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं और इन पांच दिनों के अंदर फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा और वर्ल्डवाइड 520 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म में शाहरुख और नयनतारा के अलावा साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन साउथ सिनेमा के जाने-माने निर्देशक एटली कुमार (Altee Kumar) ने किया है। इस फिल्म को बनाने के लिए उन्होंने तीन साल का समय लगाया।
इतना ही नहीं इन तीन सालों के दौरान एटली ने किसी और फिल्म पर कोई काम नहीं किया और उनकी मेहनत का नतीजा आज आपके सानने हैं। इस फिल्म ने रातों-रात आसमान छू लिया। फिल्म ने 5 दिनों के दौरान बंपर कमाई की और आने वाले दिनों में भी करेगी।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Captain America ने 16 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग की सीक्रेट वेडिंग, जानें कौन हैं Chris Evans की वाइफ Alba Baptista?
किसी लव स्टोरी से कम नहीं Atlee की लव स्टोरी
एटली अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ (Jawan Director Atlee Love Story) को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। ऐसी ही स्टोरी उनकी लव स्टोरी की भी है, जो एक भी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। एटली की पत्नी कृष्णा प्रिया (Krishna Priya) भी साउथ की एक फेमस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने ‘साइको वर्मा’, ‘युवा रत्न’, ‘रेड चिलीज़’ और ‘नान महान अल्ला’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बताया जाता है कि एटली और कृष्णा की पहली मुलाकात दोनों के एक कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुए थी।
किसने किसी किया था पहले प्रपोज?
दोनों की पहली मुलाकात के दौरान एटली अपनी पहली फिल्म ‘राजा रानी’ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे और कृष्णा प्रिया एक टीवी शो में काम कर रही थीं। पहला प्रपोजल एटली की और से दिया गया था, जो काफी फिल्मी थी। दरअसल, एक दिन कृष्णा ने एटली को बताया कि उनके घर वाले उनके लिए लड़का देख रहे हैं, जिसके बाद एटली कहते हैं कि ‘तुम अपने घर वालों को मेरी कुंडली क्यों नहीं दिखाती?’
शादी के 8 साल बाद माता-पिता दोनों
कृष्णा की ये बात सुनने के बाद एक्ट्रेस हैरान हो गई, जिसके बाद एक्ट्रेस एटली से पूछती हैं कि ‘तुमने ऐसा क्यों कहा था?’, जिसके बाद डायरेक्टर कहते हैं कि ‘जो मुझे महसूस हुआ मैंने कह दिया’, जिसके बाद दोनों ने साल 2014 में शादी कर ली और शादी के 8 साल बाद साल 2012 में दोनों माता पिता बने। दोनों ने अपने बेटे के नाम ‘मीर’ रखा।