---विज्ञापन---

Captain America ने 16 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग की सीक्रेट वेडिंग, जानें कौन हैं Chris Evans की वाइफ Alba Baptista?

Chris Evans Alba Baptista Wedding: कैप्टन अमेरिका यानी हॉलीवुड एक्टर क्रिस इवांस (Chris Evans) इन दिनों अपनी सीक्रेट वेडिंग को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 42 साल के क्रिस इवांस ने हाल में अपनी 16 साल छोटी गर्लफ्रेंड अल्बा बैप्टिस्टा (Alba Baptista) के साथ सीक्रेट वेडिंग की है, जिसकी खबरें सामने आने के बाद उनके […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Sep 12, 2023 11:51
Share :
Chris Evans Alba Baptista Secret Wedding
Chris Evans Alba Baptista Secret Wedding

Chris Evans Alba Baptista Wedding: कैप्टन अमेरिका यानी हॉलीवुड एक्टर क्रिस इवांस (Chris Evans) इन दिनों अपनी सीक्रेट वेडिंग को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 42 साल के क्रिस इवांस ने हाल में अपनी 16 साल छोटी गर्लफ्रेंड अल्बा बैप्टिस्टा (Alba Baptista) के साथ सीक्रेट वेडिंग की है, जिसकी खबरें सामने आने के बाद उनके फैंस भी हैरान हैं। दोनों की शादी की खबरें विदेश से लेकर देश में हर जगह वायरल हो रही है, जिसको लेकर एक्टर ने खुद भी खुलासा किया है। क्रिस इवांस पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल में एक्टर के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी शादी को लेकर भी बात कर रहे हैं।

साझा की गई वीडियो में क्रिस इवांस ने अपने फैन पेज पर इस बात का खुलासा कर रहे हैं कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड अल्बा बैप्टिस्टा (Chris Evans Alba Baptista Wedding) को काफी समय से डेट करने के बाद उनकी शादी रचा ली है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘तीन घंटे की फिल्म में…’, SS Rajamouli की RRR को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति ने कही ये बात; निर्देशन ने भी दिया रिप्लाई

शादी के खबर सुन फैंस दे रहे बधाई

जहां उनके कुछ फैंस इस खबर से हैरान है तो कुछ फैंस उनको शादी की बधाई भी दे रहे हैं। क्रिस इवांस (Chris Evans) ने फैन पेज पर अपनी शादी का खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने 26 साल की अल्बा बैप्टिस्टा (Alba Baptista) शादी कर ली है। एक्टर के इस खुलासे ने उनके फैंस को चौंका दिया है। फैंस एक्टर और अल्बा बैप्टिस्टा को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं।

कैप्टन अमेरिका की सीक्रेट शादी में शामिल हुए मार्वल सुपरहीरो

रिपॉर्ट्स की माने तो, क्रिस इवांस (Chris Evans) और अल्बा बैप्टिस्टा (Alba Baptista) ने 9 सितंबर को शादी की थी, जिसमें मार्वल सीरीज के तमाम सुपर हीरो भी शामिल हुए था। इस लिस्ट में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ और जेरेमी रेनर जैसे कई बड़े स्टार्स के नाम शामिल है। हालांकि, क्रिस और अल्बा की और से इस खबर को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Sep 12, 2023 11:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें