---विज्ञापन---

जब Shabana Azmi के प्यार में पागल दो बच्चों के बाप गीतकार ने पत्नी को दे दिया था ‘तलाक’, ऐसी है एक्ट्रेस की लव स्टोरी

Shabana Azmi Birthday: 70 के दशक में टॉप और टेलेंड एक्ट्रेस की लिस्ट में अपना नाम लिखवाने वाली एक्ट्रेस शबाना आज़मी (Shabana Azmi) अपना 73वां जन्मदिन मना रही हैं। अपने दौर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में अपने दामदार अभिनय का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस आज भी फिल्मों में सक्रिय है और अपने अभिनय […]

Edited By : Vandana Saini | Sep 18, 2023 07:46
Share :
Shabana Azmi Birthday
Shabana Azmi Birthday

Shabana Azmi Birthday: 70 के दशक में टॉप और टेलेंड एक्ट्रेस की लिस्ट में अपना नाम लिखवाने वाली एक्ट्रेस शबाना आज़मी (Shabana Azmi) अपना 73वां जन्मदिन मना रही हैं। अपने दौर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में अपने दामदार अभिनय का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस आज भी फिल्मों में सक्रिय है और अपने अभिनय से मंत्रमुग्ध कर देती हैं। शबाना ने अपने करियर की शुरुआत साल 1974 से की थी और आज क वो फिल्मों में काम कर रही हैं। शबाना ने अपने लंब करियर में करबीन 120 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है। इसके अवाला कई दूसरी भाषिय फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

शबाना आज़मी (Shabana Azmi Birthday) के हिट फिल्मों में ‘अंकुर’, ‘अर्थ’, ‘खंडर’, ‘पार’, ‘गॉडमदर’, ‘मासूम’, ‘अवतार’ और हाल में रिलीज हुई ‘रॉकी और रामी की प्रेम कहानी’ जैसी कई बड़ी फिल्मों के नाम शामिल है। फिल्मी दुनिया के साथ-साथ एक्ट्रेस देश-दुनिया की मसलों पर भी अपनी राय खुलकर रखना पसंद करती हैं।

यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 38: बॉक्स ऑफिस पर फिर छाया ‘तारा सिंह’ का ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’, 38वें दिन करोड़ों के ट्रेक पर लौटी Gadar 2

पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं है Shabana Azmi

शबाना आज़मी (Shabana Azmi) अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। ऐसे ही एक्ट्रेस हमेशा अपनी लव स्टोरी और रिश्तों को लेकर भी खूब चर्चाओं में रही हैं। अपने दौर में यानी 1974 के बाद जब एक्ट्रेस अपने करियर के पीक पर थी, तब उनका नाम फिल्ममेकर शेखर कपूर के साथ जुड़ा था। बताया जाता है कि दोनों 7 साल तक रिलेशनशिप रहे, लेकिन बाद में दोनों किन्हीं कारणों की वजह से आपसी सहमति से अलग हो गये।

Shabana Azmi Filmmaker Shekhar Kapur Rare Pic (Credit - Google)

Shabana Azmi Filmmaker Shekhar Kapur Rare Pic (Credit – Google)

 शबाना से शादी के लिए Javed Akhtar ने हनी को तलाक 

शेखर कपूर से रिश्ता खत्म होने के बाद शबाना की जिंदगी में मशहूर गीतकार और राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की एंट्री हुई। बताया जाता है कि जब दोनों एक दूसरे से मिले थे तब जावेद पहले से शादीशुदा से और उनके दो बच्चें फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और जोया अख्तर (Zoya Akhtar) थे। जावेद और शबाना का प्यार इस कदर परवान चढ़ा की गीतकार ने एक्ट्रेस से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी हनी ईरानी को तलाक दे दिया था।

Shabana Azmi With Her Parents Kaifi Azmi and Shaukat Azmi (Credit - Google)

Shabana Azmi With Her Parents Kaifi Azmi and Shaukat Azmi (Credit – Google)

शादी के लिए कैसे माने Shabana Azmi के पिता

हालांकि, दोनों के प्यार के बारे में शबाना के घर में सभी जानते थे, लेकिन जावेद के शादीशुदा होनों के चलते वो इस रिश्ते के लिए राजी नहीी थी। शबाना के पिता कैफी आजमी भी एक एक मशहूर शायर और कवि थे, जिसके पास जावेद अख्तर वहां कविताओं का ज्ञान लेने जाया करते थे। इस दौरान उन्होंने कैफी आजमी से बात की और बताया कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया है, जिसके बाद शबाना के घर वाले शादी के लिए मान गए और दोनों ने साल 1984 में निकाल कर लिया।

HISTORY

Written By

Vandana Saini

First published on: Sep 18, 2023 07:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें