Security Stops Atlee At Airport: सलमान खान (Salman Khan) से पंगा लेना कितना खतरनाक हो सकता है ये तो सभी जानते हैं। भाईजान का गुस्सा ऐसा है कि वो खड़े-खड़े किसी का भी करियर बर्बाद कर सकते हैं। उनकी पॉपुलैरिटी और स्टारडम ऐसा है कि वो एक जगह रुक जाएं तो लाखों लोग भीड़ जमाकर उन्हें घेर लेंगे। सलमान खान की फैन फॉलोइंग हर जगह दिखाई देती है। दुनिया के किसी भी कोने में सलमान खान के चाहने वाले मिल सकते हैं। हाल ही में ऐसा मुंबई एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला।
सलमान खान के सामने हुआ एटली का अपमान!
जब सलमान खान के लिए एयरपोर्ट के सिक्योरिटी स्टाफ ने ‘जवान’ (Jawan) के डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) को बीच में ही रोक दिया। अब डायरेक्टर एटली और सलमान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी के डायरेक्टर एटली को रोकने से सलमान खान का क्या कनेक्शन है? तो आपको वीडियो देखकर समझ आ जाएगा कि क्यों एटली को सलमान की वजह से रोका गया था। बता दें, भाईजान ने जानबूझकर एटली के साथ ऐसा नहीं किया बल्कि ये हरकत तो खुद एयरपोर्ट के सिक्योरिटी स्टाफ ने की है।
सलमान ने लिया एक्शन
दरअसल, ये दोनों साथ ही एयरपोर्ट पहुंचे थे और सलमान खान पैपराजी को पोज दे रहे थे। तभी एटली कुमार ने सोचा कि इतने वो एयरपोर्ट पर एंट्री कर लेते हैं। लेकिन सिक्योरिटी स्टाफ ने डायरेक्टर को वहीं रोक दिया और उन्हें अंदर एंट्री नहीं दी। वीडियो में नजर आ रहा है कि जैसे ही सिक्योरिटी स्टाफ ने सलमान खान को देखा तो उन्होंने एटली को रोक कर पीछे कर दिया और पहले सलमान खान को अंदर एंट्री लेने को कहा। हालांकि, इस VIP ट्रीटमेंट के बाद सलमान खान ने जो किया अब वो फैंस के दिल जीत गया है। इस दौरान एटली खामोश रहे और वो चुपचाप पहले सलमान खान के जाने का इंतजार करने लगे।
Salman Khan and Atlee🔥🔥#Salmankhan #Sikandar pic.twitter.com/iTqT4y7XHJ
---विज्ञापन---— beingraja (@izaidraja) May 27, 2024
यह भी पढ़ें: Ridhima Pandit के क्रिप्टिक पोस्ट से Shubman Gill पर उठे सवाल, किसके कहने पर शादी से किया इंकार?
एक्टर ने फिर जीते फैंस के दिल
हालांकि, एक्टर ने सब कुछ नोटिस कर लिया और वो सिक्योरिटी को कुछ बोलते दिखे जिसके बाद स्टाफ ने पहले डायरेक्टर को जाने दिया और फिर बाद में सलमान खान भी अंदर चले गए। लेकिन इस दौरान एटली के चेहरे पर जो मुस्कान दिखी अब वो फैंस को काफी पसंद आ रही है। ऐसा लगा जैसे सलमान खान ने न सिर्फ खुद उनको इज्जत दी बल्कि बाकी लोगों को भी समझा दिया कि वो कौन हैं। ऐसे में अब भाईजान की दरियादिली वाला ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।