Satish Shah Funeral: मशहूर एक्टर सतीश शाह के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सतीश शाह का अंतिम संस्कार हो गया है. अभिनेता को अंतिम विदाई देने के लिए टीवी सेलेब्स से लेकर बॉलीवुड के सितारे आए थे. सतीश शाह के अंतिम संस्कार में हर किसी की आंखें नम नजर आई और सितारे रोते-बिलखते नजर आए.
इंटरनेट पर सामने आए वीडियो
सोशल मीडिया पर सतीश शाह के अंतिम संस्कार से कई वीडियोज सामने आए हैं. इन वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी सतीश को आखिरी विदाई देने पहुंचे हैं, लेकिन इस दौरान सभी बेहद परेशान हैं. इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में रुपाली गांगुली नजर आ रही हैं.
रो-रोकर बुरा हाल
वीडियो में देखा जा सकता है कि रुपाली का रो-रोकर बुरा हाल है. एक्ट्रेस की आंखों से आंसू बह रहे हैं, वो खुद को कंट्रोल भी कर रही हैं, लेकिन वो बेहद इमोशनल हैं और रोए जा रही हैं. इसके अलावा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में कई लोग नजर आ रहे हैं. साथ ही रुपाली भी नजर आ रही है. वीडियो में रुपाली के साथ एक दूसरी महिला भी है.
फराह खान भी दिखीं इमोशनल
रुपाली और महिला दोनों ही रो रही हैं. हालांकि, रुपाली उनके गले लगगकर उन्हें चुप कराने की कोशिश करती हैं. इसके अलावा फराह खान का भी एक वीडियो सामने आया है. फराह खान भी सतीश के अंतिम संस्कार में इमोशनल नजर आईं. फराह ने वैसे तो चश्मा लगाया है, लेकिन वो चश्मे से ही अपने आंसू साफ करती दिखीं.
इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान
इसके अलावा सतीश को अंतिम विदाई देने आए स्टार्स ने उनके बारे में बात भी की. इस दौरान सुरेश ओबेरॉय ने कहा कि सतीश शाह के निधन से इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है. उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. वो सिनेमा के बेहद शानदार कलाकार थे. सतीश हमारे दिल का टुकड़ा था. हमारे साथ पढ़ा था, एक्टिंग सीखी थी. उन्होंने आगे कहा कि सतीश ने मेरे साथ मेरे बेटे के साथ काम किया था.
यह भी पढ़ें- Karur Stampede Case: करूर भगदड़ हादसे के पीड़ितों से मिलेंगे विजय, कल होगी मीटिंग










