मुंबई: बी-टाउन की हसीनाओं के साथ क्रिकेट वर्ल्ड के धुरंधरों का नाम जुड़ना कोई नई बात नहीं है। अनुष्का-विराट, नाताशा-हार्दिक जैसे सेलेब्स ने जहां अपने रिश्ते को शादी का नाम दिया, तो वहीं कुछ उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत की तरह अपने रिश्ते को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। ऐसे में अब एक और जोड़ी बनती नजर आ रही है और वो है सारा अली खान (Sara Ali Khan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) की।
अभी पढ़ें – Ali Fazal Birthday: एक्टर के जन्मदिन पर जानें गुड्डू भैया से जुड़े कुछ Lesser-kown Facts
सारा वैसे भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अभिनेता कार्तिक आर्यन को डेट करने के बाद उन्होंने हाल ही में ‘कॉफ़ी विद करण 7’ में पुष्टि की, कि वो अकेली हैं। एक्ट्रेस ने ये भी स्वीकारा कि वो साउथ के सुपरस्टार विजय देवराकोंडा को डेट करना चाहेंगी। इसके अलावा उन्होंने उसी शो में टाइगर श्रॉफ को “एक पनीर की थाली” कहकर पुकारा था।
Check out the humble behaviour of #saraalikhan in flight from Delhi to Mumbai. She gave selfies to everyone with warm gesture. (Modafinil) #exclusive @SaraAliKhan pic.twitter.com/61iFwddDRz
— Crazy 4 Bollywood 💙 (@crazy4bolly) October 12, 2022
Shubman and sara👀👀👀#Shubmangill #saraalikhan pic.twitter.com/BidBGA4KTg
— Anusha Khan (@anusha_k22) October 13, 2022
अब वो क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ स्पॉट की जा रही हैं। सोशल मीडिया पर फिर एक वीडियो वायरल (Sara & Shubman Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस के होश उड़ गए हैं। नेटिजेंस कयास लगा रहे हैं कि वो क्रिकेटर के साथ हैं और दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन लवबर्ड्स का अब लोगों की नजरों से बच पाना मुश्किल लग रहा है।
Sara & Shubman Gill spotted together in Hotel & flight 👀 pic.twitter.com/AjVBCOaOTW
— Cricpedia (@_Cricpedia) October 13, 2022
कई ट्विटर हैंडल ने वीडियो शेयर किए हैं, साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स भी दावा किया जा रहा है कि सारा और शुभमन को एक साथ फ्लाइट में स्पॉट किया गया, जिसने इनके डेटिंग रूमर्स को हवा दे दी है। वीडियो में सारा ने गुलाबी रंग का टैंक टॉप पहन रखा है, जिसे उन्होंने व्हाइट पैंट्स के साथ पेयर किया। हालांकि, वीडियो में कहीं भी शुभमन गिल का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है।
इससे पहले भी सारा और शुभमन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें दोनों को एक रेस्टोरेंट में बैठकर बातें करते हुए देखा गया था।
Shubman gill date sara ali khan ko kar eha tha aur hum kisi aur hi sara ko lapet rhe the🥲#Shubmangill #CricketTwitter pic.twitter.com/oEAAXqXgOz
— Arun (@ArunTuThikHoGya) August 29, 2022
क्रिकेटर शुभमन गिल के सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ रिश्ते में होने की अफवाह थी। सोशल मीडिया पर शुभमन के काफी मीम्स बने और उन्हें ट्रोल किया गया क्योंकि दोनों लड़कियों का नाम सारा ही है।
अभी पढ़ें – Doctor G Box Office Collection Day 1: पहले दिन फिल्म आयुष्मान खुराना की फिल्म ने कमाए इतने करोड़
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सारा अली खान ने वरुण धवन के साथ अपनी फिल्म “ऐ वतन मेरे वतन” की शूटिंग पूरी कर ली है। आखिरी बार उन्हें अक्षय कुमार और धनुष के साथ ‘अतरंगी रे’ में देखा गया था।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें