Sara Ali Khan Cannes 2023: दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। मंगलवार को 76वें कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में रेड कारपेट पर सितारों ने अपना जलवा दिखाया है।
इस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारें अपना जादू दिखाते हैं। इस बार एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी इस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है। इस दौरान एक्ट्रेस का कान लुक बेहद खूबसूरत था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सारा अली खान ने चुराई लाइमलाइट
पहले दिन कान फिल्म फेस्टिवल में सारा अली खान ने खूब लाइमलाइट चुराई और विदेशी रेड कारपेट पर भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई। इस दौरान एक्ट्रेस ने अबू जानी का डिजाइन किया लहंगा पहना, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी।
ब्राइडल लुक में नजर आई सारा
इतना ही नहीं अपने लुक को पूरा करने के लिए सारा ने अपने सर पर दुपट्टा भी कैरी किया था। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कानों में मैचिंग इयररिंग्स और हाथ में डायमंड का ब्रेसलेट पहना था। अपने लुक को पूरा करने के लिए अभिनेत्री ने मिनिमल मेकअप किया था और एक्ट्रेस के इस लुक को देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक्ट्रेस के फोटोज
वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के फोटोज जमकर वायरल हो रहे हैं। साथ ही अब यूजर्स भी अभिनेत्री के इन फोटोज पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि- ‘सारा ने हमारे देश और हमारे कल्चर को रिप्रेजेंट किया हैं’। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि- ‘बेस्ट लुक बॉलीवुड का’। वहीं, एक और तीसरे यूजर ने लिखा कि- ‘हमें आप पर गर्व है सारा’।
27 मई तक चलेगा ये फिल्म फेस्टिवल
बता दें कि ये फिल्म फेस्टिवल 16 मई से 27 मई तक चलने वाला है। वहीं, इसमें कई हस्तियां शिरकत करेंगी। इतना ही नहीं बल्कि कई फिल्मों की स्क्रीनिंग भी इस फिल्म फेस्टिवल में की जाएगी।
सारा अली खान वर्कफ्रंट
वहीं, अगर सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस बहुत जल्द आदित्य रॉय कपूर के साथ ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आने वाली है। सारा की ये फिल्म 23 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, सारा ऐ वतन मेरे वतन में भी नजर आने वाली हैं।