हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/Sapna Choudhary कैसे बनीं स्टेज डांसर? बच्चों को क्यों नहीं दिखाना चाहतीं डांस वीडियोज? इंटरव्यू में किए खुलासे
एंटरटेनमेंट
Sapna Choudhary कैसे बनीं स्टेज डांसर? बच्चों को क्यों नहीं दिखाना चाहतीं डांस वीडियोज? इंटरव्यू में किए खुलासे
Sapna Choudhary: हरियाणवी स्टार सपना चौधरी ने अपने करियर के बारे में हाल ही में दिए इंटरव्यू में बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो डांसर कैसे बनीं और अपने बच्चों को डांस वीडियोज क्यों नहीं दिखाना चाहतीं?
सपना चौधरी ने खुद बताए अपने करियर के डार्क सीक्रेट्स
Share :
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़
Sapna Choudhary: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अपनी अपकमिंग फिल्म 'मैडम सपना' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. डांस कर अपना नाम बनाने वालीं सपना आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, बच्चे से लेकर बड़े तक उनको अच्छे से जानते हैं. वहीं बिग बॉस से लेकर फिल्मों तक पहचान बनाने वालीं सपना चौधरी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने डांस करियर से जुड़े कुछ डार्क सीक्रेट्स रिवील किए हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे लोग स्टेज पर डांस करने के लिए उन्हें अपमानजनक ताने मारते थे. इसके साथ ही सपना चौधरी ने ये भी बताया कि वो अपने बच्चों को कभी अपने डांस वीडियोज नहीं दिखाना चाहती हैं. चलिए आपको भी सपना चौधरी के उन किस्सों के बारे में बताते हैं जिन्हें सपना ने इंटरव्यू में रिवील किए हैं.
लोगों ने किया अपमान
सपना चौधरी के जीवन पर एक फिल्म बन रही है, जिसका नाम 'मैडम सपना' है. इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस कई इंटरव्यूज भी दे रही हैं, जिनमें वो अपनी लाइफ के डार्क फेज के बारे में भी बता रही हैं. हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो स्टेज पर डांस करती थीं तो लोग उन्हें बहुत अपमानजनक बातें सुनने को मिलती थीं. सपना ने कहा, 'लोग कहते थे कि नाचती ही तो है, गाने तो हम ही बनाते हैं ये तो बस हमारे गानों पर स्टेज पर जाकर नाचती है. इसमें क्या टैलेंट है.'
सपना चौधरी ने ये भी बताया कि कैसे वो सिंगर होते हुए डांसर बनीं. सपना ने बताया, 'वो स्टेज पर रागिनी गाती थीं और कोई दूसरी डांसर उनके गाने पर परफॉर्म करती थीं. लेकिन एक दिन ऐसा आया कि जब हमारी मैन डांसर आई ही नहीं तो तब हमारे गुरु ने मुझे स्टेज पर डांस करने के लिए बोला. पहले मैंने मना किया लेकिन फिर उनके इतना बोलने पर मैं मान गई लेकिन मेरी शर्त थी कि मैं सूट पहनकर सिर्फ हरियाणवी गानों पर ही डांस करूंगी. उस दौरान मैंने '12 टिक्कड़ गाने' पर डांस किया था जो इतना हिट हो गया कि लोग उसी गाने के नाम से मुझे जानने लगे. इसके बाद से ही मैंने अपने शोज जारी रखे.'
सपना चौधरी ने अपने बच्चों के बारे में भी इंटरव्यू में बात की. एक्ट्रेस ने बताया, 'मैं अपने बच्चों को अपने पुराने डांस वीडियोज नहीं दिखाना चाहती, क्योंकि पहले मैं बहुत एनर्जी के साथ डांस करती थी और मुझे लिमिट भी नहीं पता थी कि कौन-सा स्टेप गलत लग रहा है. लेकिन अब मैं सीख चुकी हूं कि किस लिमिट तक डांस करना चाहिए. जैसे जो स्टेप्स मैंने किए हैं अगर मैं उन्हें लिमिट में करती तो वो बहुत प्यारे लगते हैं, लेकिन लिमिट से बाहर होते ही वो स्टेप्स गलत दिखते हैं.'
बता दें सपना चौधरी के जीवन पर बन रही फिल्म 'मैडम सपना' की अनाउंसमेंट हो चुकी है. मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट बनाने वाले हैं. हालांकि मूवी की कास्ट अभी तक रिवील नहीं हुई है. मूवी की रिलीज डेट भी अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन 'मैडम सपना' 2026 में सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है.
Sapna Choudhary: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मैडम सपना’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. डांस कर अपना नाम बनाने वालीं सपना आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, बच्चे से लेकर बड़े तक उनको अच्छे से जानते हैं. वहीं बिग बॉस से लेकर फिल्मों तक पहचान बनाने वालीं सपना चौधरी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने डांस करियर से जुड़े कुछ डार्क सीक्रेट्स रिवील किए हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे लोग स्टेज पर डांस करने के लिए उन्हें अपमानजनक ताने मारते थे. इसके साथ ही सपना चौधरी ने ये भी बताया कि वो अपने बच्चों को कभी अपने डांस वीडियोज नहीं दिखाना चाहती हैं. चलिए आपको भी सपना चौधरी के उन किस्सों के बारे में बताते हैं जिन्हें सपना ने इंटरव्यू में रिवील किए हैं.
लोगों ने किया अपमान
सपना चौधरी के जीवन पर एक फिल्म बन रही है, जिसका नाम ‘मैडम सपना’ है. इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस कई इंटरव्यूज भी दे रही हैं, जिनमें वो अपनी लाइफ के डार्क फेज के बारे में भी बता रही हैं. हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो स्टेज पर डांस करती थीं तो लोग उन्हें बहुत अपमानजनक बातें सुनने को मिलती थीं. सपना ने कहा, ‘लोग कहते थे कि नाचती ही तो है, गाने तो हम ही बनाते हैं ये तो बस हमारे गानों पर स्टेज पर जाकर नाचती है. इसमें क्या टैलेंट है.’
सपना चौधरी ने ये भी बताया कि कैसे वो सिंगर होते हुए डांसर बनीं. सपना ने बताया, ‘वो स्टेज पर रागिनी गाती थीं और कोई दूसरी डांसर उनके गाने पर परफॉर्म करती थीं. लेकिन एक दिन ऐसा आया कि जब हमारी मैन डांसर आई ही नहीं तो तब हमारे गुरु ने मुझे स्टेज पर डांस करने के लिए बोला. पहले मैंने मना किया लेकिन फिर उनके इतना बोलने पर मैं मान गई लेकिन मेरी शर्त थी कि मैं सूट पहनकर सिर्फ हरियाणवी गानों पर ही डांस करूंगी. उस दौरान मैंने ’12 टिक्कड़ गाने’ पर डांस किया था जो इतना हिट हो गया कि लोग उसी गाने के नाम से मुझे जानने लगे. इसके बाद से ही मैंने अपने शोज जारी रखे.’
सपना चौधरी ने अपने बच्चों के बारे में भी इंटरव्यू में बात की. एक्ट्रेस ने बताया, ‘मैं अपने बच्चों को अपने पुराने डांस वीडियोज नहीं दिखाना चाहती, क्योंकि पहले मैं बहुत एनर्जी के साथ डांस करती थी और मुझे लिमिट भी नहीं पता थी कि कौन-सा स्टेप गलत लग रहा है. लेकिन अब मैं सीख चुकी हूं कि किस लिमिट तक डांस करना चाहिए. जैसे जो स्टेप्स मैंने किए हैं अगर मैं उन्हें लिमिट में करती तो वो बहुत प्यारे लगते हैं, लेकिन लिमिट से बाहर होते ही वो स्टेप्स गलत दिखते हैं.’
बता दें सपना चौधरी के जीवन पर बन रही फिल्म ‘मैडम सपना’ की अनाउंसमेंट हो चुकी है. मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट बनाने वाले हैं. हालांकि मूवी की कास्ट अभी तक रिवील नहीं हुई है. मूवी की रिलीज डेट भी अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन ‘मैडम सपना’ 2026 में सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है.