---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sapna Choudhary Mother Death: सिंगर-डांसर सपना चौधरी की मां नीलम का निधन, मशहूर हस्तियों ने जताया शोक

Sapna Choudhary Mother Death: मशहूर हरियाणवी डांसर, सिंगर और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी की मां नीलम चौधरी का आज निधन हो गया. गुरुग्राम के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. वह लंबे समय से लीवर संबंधी बीमारी से पीड़ित थीं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Oct 2, 2025 00:14
sapna choudhary mother death

Sapna Choudhary Mother Death: मशहूर हरियाणवी सिंगर डांसर सपना चौधरी की मां नीलम चौधरी का आज गुरुग्राम के अस्पताल में निधन हो गया. सितंबर 2025 के अंत में नीलम चौधरी की तबीयत काफी बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां आज उन्होंने आखिरी सांस ली. नीलम चौधरी के निधन की खबर से पूरे हरियाणा में शोक की लहर है. कई मशहूर हस्तियों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है. सपना चौधरी के लिए यह एक बड़ा दुख है, क्योंकि वह अपनी मां के बहुत करीब थीं. सपना चौधरी ने मां की बीमारी के चलते हाल ही में अपने जन्मदिन के सारे प्रोग्राम कैंसिल कर दिए थे.

मां से बेहद करीब थीं सपना चौधरी

सपना चौधरी अपनी मां नीलम चौधरी से कितना करीब थीं, इसका प्रमाण हाल ही में देखने को मिला, जब जन्मदिन मनाने सपना चौधरी नई दिल्ली की लवकुश रामलीला में आने वाली थीं, लेकिन मां नीलम चौधरी के अचानक बीमार होने के कारण सपना चौधरी को अचानक अपना प्रोग्राम कैंसिल करना पड़ा. सपना चौधरी की मां लंबे समय से लीवर की बीमारी से जूझ रही थी. सितंबर के अंत में तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हें गुड़गांव के अस्पताल में आईसीयू में एडमिट करवाया गया था.

अपनी कामयाबी का श्रेय भी मां को देती हैं सपना

छोटी उम्र में पिता का साया सिर से उठने के बाद सपना चौधरी को उसकी मां नीलम चौधरी ने ही पाला था. सपना चौधरी खुद हर इंटरव्यू में अपनी सफलता का सारा क्रेडिट अपनी मां को देती हैं. सपना कहती हैं कि आज वो जिस मुकाम पर है, वो अपनी मां नीलम चौधरी की वजह से हैं. सपना चौधरी को शुरुआती समय में डांसर रहते बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, वो इस कदर परेशान हुई थीं कि आत्महत्या की कोशिश तक कर बैठी थीं, उस समय भी उनकी मां ही उनके साथ मजबूती से खड़ी थी. मां ने हौंसला देकर न सिर्फ बेटी सपना चौधरी को दोबारा पैरों पर खड़ा किया और हर मोर्चे पर बुलंदी भी हासिल की.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 01, 2025 11:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.