Sapna Choudhary Dance: इन दिनों हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ ‘मटक मटक’ कर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।
दरअसल सपना चौधरी ने अपने नए गाने ‘मटक-मटक’ का टीजर रिलीज किया है। इसमें वह खेसारी लाल यादव के साथ डांस करती नजर आ रही है। यह पहला मौका है जब सपना चौधरी खेसारी लाल यादव के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आ रही हैं। दोनों का यह गाना 19 अगस्त को रिलीज होगा।
इस टीजर में दोनों जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। सपना चौधरी जहां घाघरा चोली में नजर आ रही हैं। वहीं, खेसारी लाल यादव कुर्ता पाजामा में शानदार लग रहे हैं।
गौरतलब है कि इस गाने को मशहूर गायक विश्वजीत चौधरी ने गाया है। वहीं, वहीं इसके लिरिक्स अमीन बरोदी के हैं।