---विज्ञापन---

Sanjay Leela Bhansali ने किया Love and War का ऐलान, कब होगी मुलाकात?

Sanjay Leela Bhansali Love and War: संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। इसमें विक्की कौशल भी नजर आने वाले हैं।

Edited By : Shubrangi Goyal | Updated: Jan 24, 2024 21:50
Share :
sanjay leela bhansali
image credit-instagram

Sanjay Leela Bhansali Love and War: आर्यन मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद अब आलिया और रणबीर (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor) एक बार फिर ऑनस्क्रीन साथ दिखेंगे। संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर (Love and War) में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल साथ दिखाई देंगे। आलिया भट्ट और विक्की कौशल ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी है। बता दें, ये फिल्म 2025 में सिनेमाघर में रिलीज होगी। लव एंड वॉर लड़ाई और प्यार के बीच की जबरदस्त कहानी है।

हालांकि फिल्म की कहानी को अभी ज्यादा रिवील नहीं किया गया है। इस साल फिल्म की शूटिंग शुरू होने की पूरी उम्मीद है। ये अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। जब सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर सामने आया तो फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी। एक ने लिखा, भंसाली का एक्सीपेरिमेंट काफी अच्छा है, दूसरे यूजर ने लिखा, बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं।

---विज्ञापन---

विक्की कौशल और आलिया भट्ट ने इससे पहले कब किया था काम?

ये पहली बार होगा कि आलिया भट्ट, विक्की कौशल और रणबीर कपूर साथ नजर आएंगे। इससे पहले 2018 में फिल्म राजी में विक्की कौशल और आलिया भट्ट साथ नजर आए थे। आलिया भट्ट और संजय भंसाली की अगर बात करें तो ये उनकी डायरेक्टर के साथ दूसरी फिल्म होगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-असल में किस पर आधारित है ‘Laapataa Ladies’ की कहानी?

इस साल रणबीर की कौन-सी फिल्म होगी रिलीज?

इससे पहले आलिया भट्ट ने गंगूबाई काठियावाड़ी में उनके साथ काम किया था। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला। वहीं रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म सावरियां में काम किया था। विक्की कौशल की अगर बात करें तो संजय लीला भंसाली के साथ उनका ये पहला  प्रोजेक्ट है। आलिया की इस साल ‘जिगरा’ भी रिलीज होगी। हालांकि रणबीर कपूर की इस साल रिलीज होने वाली फिल्म को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

 

 

HISTORY

Edited By

Shubrangi Goyal

First published on: Jan 24, 2024 09:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें