---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sanjay Leela Bhansali की वो सीरीज, जिसमें यूज हुआ था 800 साल पहले लिखा गाना, मिले थे इतने व्यूज

Heeramandi: The Diamond Bazaar: संजय लीला भंसाली की डेब्यू सीरीज का एक गाना ऐसा है, जो 800 साल पहले लिखा गया था. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो कौन-सा गाना है? तो आइए जानते हैं इस गाने के बारे में...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Oct 17, 2025 18:27
Heeramandi: The Diamond Bazaar
Heeramandi: The Diamond Bazaar. image credit- youtube

Heeramandi: The Diamond Bazaar: संजय लीला भंसाली की फिल्मों और सीरीज एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. भंसाली की फिल्में हों या फिर सीरीज… उनकी चर्चा हो ना ऐसा भला कैसे हो सकता है? आज हम आपको संजय लीला की उस सीरीज के एक गाने के बारे में बता रहे हैं, जो करीब 800 साल पहले लिखा गया था. संजय ने इस सीरीज से ही ओटीटी पर डेब्यू भी किया था.

पॉपुलर वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’

दरअसल, हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि साल 2024 में आई पॉपुलर वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ है. इस सीरीज का गाना ‘सकल बन’ हर किसी को बेहद पसंद आया था. हालांकि, ये गाना तब का लिखा हुआ नहीं था बल्कि इसे कई सालों पहले लिखा गया था. बता दें कि इस गाने को 13वीं शताब्दी में सूफी गायक और शायर अमीर खुसरो ने लिखा था.

---विज्ञापन---

क्या है गाने का मतलब?

वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के गाने ‘सकल बन’ की बात करें तो ये गाना प्रकृति की सुंदरता को बयां करता है. ये राग बहार पर बेस्ट है और इसे कई शास्त्रीय गायक बरसों से गाते आए हैं. इसके अलावा अगर इस गाने की बात करें तो ‘हीरामंडीः द डायमंड बाजार’ में इस गाने को सीरीज में तवायफें गाती हैं. इस गाने को तब गाया जाता है जब वसंत का पहला दिन होता है और और आलमजेब की नथ उतराई होती है.

गाने को कितने व्यूज मिले?

इस गाने की पॉपुलैरिटी की बात करें तो ‘सकल बन’ इंटरनेट पर खूब पॉपुलर है. इस गाने को 38 मिलियन व्यूज मिले हैं. लोगों ने इसे रिलीज के बाद से ही बेहद प्यार दिया था और ये सभी को खूब पसंद आया था. इस गाने को अभी भी कई लोग सुनना पसंद करते हैं. ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ का ना सिर्फ ये गाना बल्कि इसके अलावा सभी गाने बेहद शानदार थे और इन गानों को आज भी लोगों का खूब प्यार मिलता है.

---विज्ञापन---

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी

वहीं, अगर ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की बात करें तो इस सीरीज को साल 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल और ताहा शाह बदुशा जैसे स्टार्स नजर आए थे.

यह भी पढ़ें- Rise and Fall में भोजपुरी तड़का, ‘लॉलीपॉप लागेलु’ पर Pawan Singh ने Neha Kakkar को भी नचाया

First published on: Oct 17, 2025 06:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.