---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Leo के शैतान से खलनायक तक, Sanjay Dutt विलेन के रूप में सबसे ज्यादा खतरनाक किस फिल्म में दिखे?

Sanjay Dutt Best Villain Looks: आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म लियो में संजय दत्त विलेन के किरदार में साउथ सिनेमा में अपनी धाक जमा रहे हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं संजय दत्त के वह किरदार जिनमें वह खूंखार विलेन बनकर पर्दे पर उतरे।

Author Edited By : Nidhi Pal Updated: Oct 19, 2023 16:28
Sanjay Dutt Best Villain Looks
image credit: social media

Sanjay Dutt Best Villain Looks: संजय दत्त पिछले 42 साल से सभी के चहेते बने हुए हैं। रॉकी से अपने करियर की शुरुआत करते वाले संजय को पहले तो मासूम और चॉकलेटी कहा जाता था, क्योंकि मासूमियत उनकी आंखों से झलकती थी। लेकिन जब वह पर्दे पर खलनायक बनकर उतरे हर कोई उनको देखता ही रह गया। शायद संजय दत्त पहले ऐसे अभिनेता होंगे जिन्होंने खुद को खलनायक कहा है। संजय दत्त एक सफल हीरो के साथ-साथ बेहतरीन विलेन भी हैं। उन्होंने अब तक जितने भी विलेन के किरदार बड़े पर्दे पर निभाए हैं, सभी शानदार रहे हैं। जितना हीरो बनने पर उनकी तारीफ हुई, उतनी ही तारीफ विलेन बनने पर भी हुई है। आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म लियो में भी वह विलेन के किरदार में साउथ सिनेमा में अपनी धाक जमा रहे हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं संजय दत्त के वह किरदार जिनमें वह खूंखार विलेन बनकर पर्दे पर उतरे।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Sushant Case में Aaditya Thackeray पहुंचे Bombay HC, याचिका दायर कर की खास अपील

 

---विज्ञापन---

लियो

वैसे तो यह फिल्म थलपति विजय की है और उनके फैंस फिल्म को खूब पसंद भी कर रहे हैं, लेकिन इस फिल्म में संजय दत्त खलनायक के किरदार में नजर आ रहे हैं। जिनका मुकाबला विजय से होता है। फिल्म में संजय की एक्टिंग दमदार है।

केजीएफ चैप्टर 2

केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त अधीरा के किरदार में बहुत ही खतरनाक दिखे हैं। उन्होंने एक मीडिया हाउस को बताया था कि अधीरा के रोल के लिए शूटिंग बहुत कष्टदायी हुआ करती थी। संजय दत्त को तैयार करने में एक घंटा लगता था। संजय 25 किलो वजन वाले कवच पहना करते थे और हर दिन शूटिंग करते थे।

अग्निपथ

ऋतिक रोशन के साथ जब संजय दत्त ने अग्निपथ में नजर आए तो उनका लुक काफी ज्यादा खतरनाक था। इस फिल्म में संजय दत्त कांचा चीना बने हुए थे।

वास्तव

माथे पर लंबा सा तिलक, लंबा कुर्ता, गले में साने की चेन और हाथ में बंदूक, ये था रघु जो फिल्म वास्तव का हीरो नहीं विलेन था। निगेटिव रोल में रघु के रूप में संजय दत्त ने अपनी शानदार अदाकारी का लोहा मनवाया था।

खलनायक

1993 में बनी फिल्म खलनायक संजय के जीवन की यादगार फिल्म थी, न सिर्फ इसलिए कि इसमें उन्होंने खलनायक का रोल निभाया था बल्कि इसलिए भी कि इसी साल मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट जिसमें 250 लोग मारे गए थे उसमें अंडरवर्ल्ड से संबंध और घर में एके-56 राइफल रखने के आरोप में संजय दत्त को गिरफ्तार किया गया था।

First published on: Oct 19, 2023 04:27 PM
संबंधित खबरें