Sangeeta Bijlani Farmhouse Theft: साल 2025 में सेलिब्रिटी के घर से लगातार चोरी के मामले देखने को मिल रहे हैं। ये चौथी बार देखने को मिला है, जब एक और एक्ट्रेस के घर पर चोरों ने सेंध लगाई है। सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के पुणे स्थित फार्महाउस में चोरों ने घुसकर कीमती सामान उड़ा दिया है। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब एक्ट्रेस काफी वक्त के बाद अपने फार्म हाउस पहुंचीं। वहां का नजारा देखने के बाद एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि संगीता बिजलानी से पहले तीन और सेलेब्स के घर इस साल चोरी हो चुकी है।
चोरों ने तोड़ दिए CCTV कैमरे
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, संगीता बिजलानी की तरफ से दर्ज शिकायत में बताया गया है कि एक्ट्रेस काफी वक्त के बाद अपने दो नौकर के साथ पुणे के मावल स्थित फार्म हाउस पहुंची थीं। उन्होंने देखा कि फार्म हाउस का मेन गेट और विंडो की ग्रिल टूटी हुई है। शिकायत के मुताबिक, संगीता बिजलानी ने कहा कि उनके फार्म हाउस से टीवी सेट समेत कीमती सामान गायब हैं। फ्रिज, CCTV कैमरे और बेड तोड़ दिए गए हैं। चोरों ने लूटपाट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
इस कारण नहीं गई थीं फार्म हाउस
संगीता बिजलानी ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि उनके पिता की हेल्थ ठीक नहीं चल रही थी। इस कारण वह कई महीने से अपने फार्म हाउस नहीं गई थीं। जब वो अपने दो नौकरों के साथ फार्म हाउस पहुंची तो गेट टूटा देखकर दंग रह गईं। चोरों ने फार्म हाउस के ऊपर फ्लोर पर भी काफी तोड़फोड़ की है। फिलहाल पुलिस एक्ट्रेस की शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Kashish Kapoor ने किया कुक की चोरी की हरकत का खुलासा, वीडियो में छलका दर्द
इन सेलेब्स के घर भी इस साल हुई चोरी
संगीता बिजलानी के अलावा इस साल 3 सेलेब्स के घर चोरों ने सेंध लगाई है। पिछले महीने जून में टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने बताया था कि मुंबई स्थित उनके घर से कीमती सामान की चोरी हो गई है। ये चोरी उनके ही वर्कर ने की थी जिसे कुछ दिन पहले एक्टर ने काम पर रखा था। एक्ट्रेस युविका चौधरी के घर भी पिछले महीने चोरी हुई थी, जब वह फैमिली के साथ गोवा ट्रिप पर गई थीं। इसके अलावा हाल ही में बिग बॉस 18 फेम कशिश कपूर के घर से उनके कुक ने 50 लाख रुपये चुरा लिए थे। इस बात की जानकारी कशिश ने खुद दी थी।