---विज्ञापन---

Kabir Singh और Animal का लुक किस एक्टर से था इंस्पायर्ड? Sandeep Reddy Vanga ने किया रिवील

Sandeep Reddy Vanga: 'कबीर सिंह' और 'एनिमल' के डायरेक्टर ने सालों बाद बड़ा खुलासा किया है। 'कबीर सिंह' और 'एनिमल' के एक्टर्स का लुक किस एक्टर से इंस्पायर्ड था? अब वो रिवील कर दिया गया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 4, 2025 18:31
Share :
Kabir Singh Animal
Kabir Singh Animal File Photo

Sandeep Reddy Vanga: बॉलीवुड की 2 ऐसी फिल्में हैं जिन्हें लेकर जितना बवाल हुआ है, लोगों ने उन्हें उतना ही पसंद भी किया है। ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) हो या फिर ‘एनिमल’ (Animal) इन दोनों फिल्मों में लीड एक्टर को देखकर लोगों ने इन्हें जमकर ट्रोल किया था। दोनों ही किरादर काफी वायलेंट थे, लेकिन इनके लुक काफी पॉपुलर हुए हैं। अब डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के लुक पर बड़ा खुलासा किया है।

किससे इंस्पायर्ड है कबीर सिंह और एनिमल में रणबीर और शाहिद का लुक?

हाल ही में एक फिल्म इवेंट के दौरान ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ के डायरेक्टर ने सबके सामने एक बड़ा राज खोल दिया। उन्होंने रिवील किया कि नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के रियल लाइफ वाले स्टाइल, यानी लंबे बाल और दाढ़ी से ही उनकी फिल्मों के हीरो के लुक इंस्पायर्ड हैं। संदीप रेड्डी वांगा ने इस दौरान नागा चैतन्य की जमकर तारीफें कीं। डायरेक्टर ने कहा, ‘कभी-कभी किसी वजह से, कुछ एक्टर्स को पर्सनली जाने बिना भी, आप उनके लिए एक स्पेशल झुकाव महसूस करते हैं और नागा चैतन्य उनमें से एक हैं।’

---विज्ञापन---

डिजाइनर को संदीप रेड्डी वांगा ने दिया था किसका रेफरेंस?

संदीप रेड्डी वांगा ने आगे कहा, ‘रियलिटी में, नागा जिस तरह से कपड़े पहनते हैं और जिस तरह से अपनी लेम्बोर्गिनी चलाते हैं- मैंने अपने कॉस्ट्यूम डिजाइनर से कबीर सिंह और एनिमल के लिए उनके रियल लाइफ ऑउटफिटस से रेफरेंस लेने के लिए कहा। मैंने ये पहले कभी शेयर नहीं किया था, लेकिन मैंने सोचा कि मैं आज करता हूं।’ अब संदीप रेड्डी वांगा के इस खुलासे के बाद फैंस भी हैरान हैं। अब अगर आप शाहिद और रणबीर के लुक को नागा के रियल लाइफ लुक से इमेजिन करें तो वाकई उनमे काफी समानताएं हैं।

यह भी पढ़ें: Sonu Nigam को हुई खुद की और परिवार की सेफ्टी की चिंता? सिंगर ने कानून पर उठाए सवाल

साई पल्लवी को ‘अर्जुन रेड्डी’ में कास्ट करना चाहते थे वांगा

इसके अलावा संदीप रेड्डी वांगा ने इस इवेंट में ये भी रिवील किया कि वो पहले चाहते थे कि साई पल्लवी (Sai Pallavi) ‘अर्जुन रेड्डी’ (Arjun Reddy) में एक्ट्रेस बनें। हालांकि, बाद में इसमें विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे को लीड रोल में रखा गया था। आपको बता दें, ‘कबीर सिंह’ साउथ फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का ही हिंदी रीमेक है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 04, 2025 06:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें