Samantha Ruth Prabhu: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने पिछले दिनों नेबुलाइजर के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसके जरिए उन्होंने डॉक्टरों के इलाज के तरीकों का प्रचार किया था। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए वायरल इनफेक्शन के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड नेबुलाइजेशन को यूज करने की सलाह दी थी। सामंथा की यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। इतना ही नहीं सामंथा की पोस्ट पर एक डॉक्टर साइरिएक एबी फिलिप्स उर्फ ‘द लिवर डॉक्टर’ ने भी कमेंट करते हुए उनकी काफी आलोचना की थी। डॉक्टर की पोस्ट पर अब एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है।
डॉक्टर ने क्यों कहा जेल में डालो?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ. साइरिएक एबी फिलिप्स उर्फ ‘द लिवर डॉक्टर’ ने सामंथा रुथ प्रभु की पोस्ट पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। साथ ही कड़ी निंदा करते हुए उन्हें जेल में डालने को कहा था। डॉक्टर ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘जिस तरह से एक्ट्रेस ने इलाज की विधि को बताया है, उन पर स्वास्थ्य को खतरे में डालने का आरोप लगाया जाएगा। लोगों को ऐसी सलाह देने के लिए उनपर न सिर्फ जुर्माना लगाना चाहिए बल्कि उन्हें जेल में डाल देना चाहिए।’ बता दें कि डॉक्टर का कहना था कि सामंथा रुथ प्रभु ने वायरल इंफेक्शन के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड नेबुलाइजेशन का इस्तेमाल करने की जो सलाह दी है, उससे स्वाथ्स्य संबंधी खतरा हो सकता है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Mirzapur से इन 7 स्टार्स को मिली पहचान, कालीन भैया हो या बीना भाभी सभी का जलवा
डॉक्टर की पोस्ट पर दिया जवाब
‘द लिवर डॉक्टर’ की पोस्ट पर सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा, ‘मैंने पिछले कुछ महीने से अलग-अलग दवाएं ली हैं। मैंने काफी दवाओं का इस्तेमाल किया है। जिस दवा की सलाह मैंने दी है, खुद उसका इस्तेमाल किया है। मुझे लगता है कि इनमें से कई उपचार काफी महंगे होते हैं। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मैं इन इलाज का खर्चा उठा सकती हूं पर हर कोई आर्थिक रूप से इतना सक्षम नहीं है। मुझे विश्वास है कि मैंने जो सलाह दी है, वो दूसरों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है।’
डॉक्टर के कड़े शब्दों की निंदा की
सामंथा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘मैं इतनी बेवकूफ नहीं हूं कि किसी इलाज की वकालत करूं। मैंने जो सुझाव दिया उसके पीछे मेरी मंशा साफ थी। मैंने पिछले कुछ साल में काफी कुछ झेला और सीखा है। मुझे खुद इस इलाज का सुझाव एक योग्य डॉक्टर ने दिया था। वो एमडी हैं और उन्होंने 25 साल तक DRDO में काम किया है।’ एक्ट्रेस ने डॉक्टर की पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा, ‘एक व्यक्ति ने मुझपर काफी कड़े शब्दों में वार किया है। मुझे पता है कि वो मुझसे ज्यादा जानते हैं लेकिन उन्हें अपनी भाषा को सरल रखना चाहिए था। शायद तब मुझे अच्छा फील होता।’
सामंथा यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं अपनी पोस्ट और सलाह से कोई पैसा नहीं कमा रही हूं। न ही मैं किसी का समर्थन कर रही हूं। मैं बस एक विकल्प के तौर पर सुझाव दे रही हूं। इस ट्रीटमेंट को मैंने खुद ट्राई किया है।’