---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

याद है वो छोटी नटखट ‘गंगूबाई’? अब बनी स्लिम फिट; गजब का ट्रांसफॉर्मेंशन देख आप भी रह जाएंगे दंग!

इंडस्ट्री की वो चाइल्ड आर्टिस्ट जिसने कभी 'गंगूबाई' बनकर ऑडियंस का दिल जीता था, आज वो अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चाओं में हैं. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर अब ये क्यूट 'गंगूबाई' कैसी दिखती हैं?

Author By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Dec 2, 2025 08:30
Saloni daini transformation
'गंगूबाई' का बदला लुक

कभी टीवी के चर्चित रियलिटी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ में नजर आने वालीं क्यूट नटखट ‘गंगूबाई’ आज पूरी तरह से बदल गई हैं. अपनी कॉमेडी से लोगों को दीवाना बनाने वाली ये छोटी ‘गंगूबाई’ अब बड़ी हो गई हैं. उनका गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देख आप भी हैरान रह जाएंगे. हालांकि ये ‘गंगूबाई’ अभी भी अपनी कॉमेडी से सोशल मीडिया पर छाई हुई है. हम बात कर रहे हैं सलोनी दैनी की. सोशल मीडिया पर अचानक सलोनी चर्चाओं में आ गई हैं. सलोनी जहां बचपन में चबी और क्यूट लगती थीं अब सलोनी का ट्रांसफॉर्मेंशन देख सभी दंग रह गए हैं. हाल ही में सलोनी को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया है जिसके बाद से सोशल मीडिया पर सलोनी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

ट्रांसफॉर्मेशन के चर्चे

सलोनी दैनी का वायरल वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स भी सलोनी को पहचान नहीं पा रहे हैं. एक समय था जब सलोनी के चबी लुक की काफी चर्चा होती थी. उस दौरान सलोनी छोटी थी,  स्कूल और शूटिंग की भागदौड़ में सलोनी काफी व्यस्त भी रहने लगी थीं. हालांकि वो पहले भी बेहद क्यूट लगती थीं लेकिन अब सलोनी जैसे-जैसे बड़ी हो हुईं तो अब उन्होंने अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया और 22 किलो वजन कम कर लिए. वायरल वीडियो में सलोनी काफी स्लिम फिट दिखाई दीं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘गदर, शोले जैसी फिल्मों की झांकी, ‘पेड्डी’ का प्रमोशन…’, 56वें IFFI में क्या-क्या हुआ?

अपनाया हेल्दी लाइफस्टाइल

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार सलोनी ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन के लिए डाइट फॉलो करते हुए वर्कआउट किया. पहले जहां सलोनी जंक फूड ज्यादा खाती थीं, वहीं अब सलोनी ने जंक फूड को भी टाटा-बाय-बाय कर दिया है. सोशल मीडिया पर भी सलोनी काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर वो अपने फनी कॉन्टेंट से लोगों को दीवाना बनाए रखती हैं. हाल ही में सलोनी ने ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के ऊपर एक फनी वीडियो बनाई, जो काफी वायरल हो रही है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का वो विलेन, जिन्होंने दी पहली 100 करोड़ी फिल्म, फिर अचानक हुए फिल्मों से दूर

इस शो में आ रहीं नजर

सलोनी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो ऑफिशियली TVF यूनिवर्स का हिस्सा बन गई हैं. सलोनी टीवीएफ की अगली सीरीज में नजर आने वाली हैं. फिलहाल सलोनी ‘हमारा विनायक’ शो में शानवी के रूप में नजर आ रही हैं. इस शो में सलोनी के किरदार की काफी तारीफ भी हो रही है. कभी चुलबुली बन ऑडियंस को हंसाने वालीं सलोनी अब इस शो में काफी मैच्योर नजर आ रही हैं. 

First published on: Dec 02, 2025 08:28 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.