Bigg Boss, Salman Khan: हाल ही में ‘बिग बॉस’ के 17वें सीजन को उसका विनर मिला है। इस बार मुनव्वर फारुकी ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं, अगर बीते साल यानी शो के 16वें सीजन की बात करें, तो इस सीजन के विजेता एमसी स्टेन रहे थे।
अब सोशल मीडिया पर शो के विनर को लेकर बवाल मचा हुआ है। नेटिजंस का कहना है कि ‘बिग बॉस’ मुस्लिम परस्त है? आइए जानते हैं पूरा मामला?
यह भी पढ़ें- मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने कैंसर की वजह से छोड़ा शो, तो इमोशनल फैंस ने की जल्दी ठीक होने की दुआ
‘बिग बॉस’ में सिर्फ मुस्लमानों को ही विनर बनाया जाता है- यूजर्स
जब से ‘बिग बॉस 17’ को अपना विनर मिला है, तो लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल करना शुरू कर दिया है। यूजर्स का कहना है कि सलमान खान का ये शो मुस्लिम परस्त है। लोगों का कहना है कि ‘बिग बॉस’ में सिर्फ मुस्लमानों को ही विनर बनाया जाता है। शो के लेकर नेटिजंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बिग बॉस मुस्लिम परस्त है। दूसरे यूजर ने लिखा कि बीते साल एमसी स्टेन विनर और इस साल मुनव्वर, इस शो में मुस्लिम ही विनर बन रहे हैं।
नीचे दिए गए वीडियो में देखें कमेंट्स
एक तीसरे यूजर ने लिखा कि बिग बॉस से मेरा भरोसा उठ गया है। एक और यूजर ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए लिखा कि गौहर खान के जीतने के बाद ही समझ आ गया था कि ये मुस्लिम को प्रमोट करेंगे। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि शो की विजेता अंकिता लोखंडे होनी चाहिए थी। इस तरह के कमेंट्स अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। साथ ही अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गया वीडियो भी देख सकते हैं।
जमकर ट्रोल हो रहे मुनव्वर
इसके साथ ही बता दें कि जब से मुनव्वर ने शो जीता है, तो उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। मुनव्वर के कई पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इंटरनेट पर बिग बॉस 17 के विनर के खिलाफ जमकर नाराजगी देखने को मिल रही है।