बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर देशभक्ति से ओतप्रोत किरदार में नजर आने को तैयार हैं। खबरें हैं कि सलमान जल्द ही एक इंटेंस वॉर ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे, जो 2020 में गलवान घाटी में हुए भारत-चीन संघर्ष पर बेस्ड होगी। फिल्म का निर्देशन करेंगे एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर अपूर्व लाखिया, जो इससे पहले ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ और ‘जंजीर’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।
वास्तविक घटनाओं पर बेस्ड होगी फिल्म
हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इसके बाद सलमान ने कई स्क्रिप्ट्स पढ़ीं और अब ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए हरी झंडी दे दी है। सूत्रों की मानें तो ये प्रोजेक्ट सलमान के दिल के बेहद करीब है क्योंकि ये वास्तविक घटनाओं पर आधारित है और इसमें भारतीय जवानों के साहस और बलिदान की गाथा दिखाई जाएगी।
गलवान घाटी में हुई थी झड़प
फिल्म की कहानी जून 2020 में लद्दाख के गलवान घाटी में हुई उस भयानक झड़प के इर्द-गिर्द घूमेगी, जहां भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक टकराव हुआ था। इस झड़प में भारत के कम से कम 20 जवान शहीद हो गए थे और माना जाता है कि चीन की ओर भी भारी नुकसान हुआ था, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि बीजिंग ने कभी नहीं की। ये घटना भारत-चीन सीमा पर दशकों बाद सबसे बड़ा सैन्य संघर्ष मानी जाती है, जिसने दोनों देशों के संबंधों में कड़ा मोड़ ला दिया।
सलमान खान इस फिल्म में एक भारतीय सेना अधिकारी की भूमिका निभा सकते हैं, जो संघर्ष के दौरान नेतृत्व करता है। फिल्म के निर्माताओं की योजना है कि शूटिंग वास्तविक लोकेशन – लद्दाख में की जाए, ताकि सीन में वास्तविकता का एहसास हो सके। इसके अलावा ये फिल्म सलमान के होम प्रोडक्शन सलमान खान फिल्म्स (SKF) के बैनर तले बनाई जाएगी।
कई एक्शन-थ्रिलर फिल्मों का किया निर्देशन
निर्देशक की बात करें तो अपूर्व लाखिया इस विषय को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने पहले भी कई एक्शन-थ्रिलर फिल्मों का निर्देशन किया है और इस बार वो इस युद्ध गाथा को एक दमदार सिनेमाई रूप देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ये फिल्म सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं होगी, बल्कि इसमें सैनिकों के जज्बे, रणनीति और बलिदान को गहराई से दिखाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir का अकाउंट भारत में बैन, Mahira Khan समेत कई कलाकारों पर गिरी गाज