Ind Vs Nz Semifinal Bollywood Celebs: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, जिसमें 1.30 बजे टॉस होगा और 2 बजे मैच का आगाज हो जाएगा। वहीं, इस मैच में बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री का तड़का लगने जा रहा है। इस दौरान वानखेड़े स्टेडियम में कई बड़े स्टार्स का जमावड़ा लगेगा, जो भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल का मजा लेने पहुंचेंगे।
साथ ही इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम (David Beckham) भी इस मैच को देखने पहुंचेंगे। सामने आई लिस्ट में सलमान खान (Salman Khan) से लेकर रजनीकांत (Rajinikanth) तक कई बड़े स्टार्स का नाम शामिल है। इस बीच सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रजनीकांत को पहले ही गोल्डन टिकट मिल चुका था।
The Phenomenon Beyond Cinema! 🎬
The BCCI Honorary Secretary @JayShah presented the golden ticket to Shri @rajinikanth, the true embodiment of charisma and cinematic brilliance. The legendary actor has left an indelible mark on the hearts of millions, transcending language and… pic.twitter.com/IgOSTJTcHR
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) September 19, 2023
भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के लिए मुंबई पहुंचे Rajinikanth
वहीं साउथ सुपरस्टार रजनीकांत मैच का लुफ्त उठाने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं। हाल में BCCI के सचिव जय शाह ने रजनीकांत और बिग बी को वर्ल्ड कप 2023 का गोल्डन टिकट दिया था। इनके अलावा भी स्टेडियम (Ind Vs Nz Semifinal Bollywood Celebs) में कई बड़े चेहरे नजर आ सकते हैं, जिनमें अमिताभ बच्चन, ‘एनिमल’ (Animal) स्टार रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का नाम शामिल है। वहीं, दर्शक भी दिल थाम के इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: काल्पनिक नहीं है Salman की Tiger 3 की कहानी, कौन था वह शख्स जिससे प्रेरित होकर बनी फिल्म कमा रही करोड़ों?
Salman-Rajinikanth के अलावा ये बड़े स्टार्स भी दिखेंगे
आज भारत-न्यूजीलैंड का पहला सेमीफाइनल मुकाबला के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ‘टागइर 3’ (Tiger 3) स्टार सलमान खान (Salman Khan), आमिर खान (Aamir Khan), रजनीकांत (Rajinikanth) के अलावा बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) के साथ-साथ भारत के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी नजर आएंगे।