सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर बज तो खूब बना लेकिन फिल्म उस हिसाब से कमाई करने में नाकामयाब रही। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है। हालांकि, इस बीच अब कुछ और ही सुनने में आ रहा है। ‘सिकंदर’ की गिरती कमाई के बीच बातें हो रही हैं कि सलमान राजनीति में एंट्री कर सकते हैं। इस चर्चा के बाद ऐसा लग रहा है कि फिल्म ‘सिकंदर’ के ट्रेलर में ही तो सलमान खान ने इसका हिंट नहीं दिया था। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?
क्या राजनीति में शामिल हो रहे सलमान?
दरअसल, सुनने में आ रहा है कि हाल के दिनों में सलमान ने कुछ सियासी नेताओं से बात की है। इतना ही नहीं बल्कि वो राजनीति में सलमान के लिए जगह भी टटोल रहे हैं। इस बारे में सलमान खान या फिर उनकी टीम की ओर से तो कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है, लेकिन फिल्म ‘सिकंदर’ का एक डायलॉग जरूर इसका हिंट दे रहा है।
‘सिकंदर’ के ट्रेलर में डायलॉग से मिला हिंट
सलमान खान ने फिल्म ‘सिकंदर’ के ट्रेलर में ही इस डायलॉग को बोला था। फिल्म में ट्रेलर में सलमान खान ने कहा था कि इतनी पॉपुलैरिटी तो है, पीएम, सीएम का पता नहीं, एमएलए, एमपी तो बन ही जाऊंगा। अब सलमान खान के इस डायलॉग से लोगों ने भी कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि कहीं सलमान ने इस डायलॉग के जरिए कोई हिंट तो नहीं दिया। हालांकि, सच्चाई क्या है ये तो खुद भाईजान ही जानते हैं।
फ्लॉप होती नजर आ रही ‘सिकंदर’
साथ ही आने वाले वक्त के साथ ही ये साफ हो पाएगा कि सलमान खान राजनीति में कदम रख रहे हैं या नहीं। वहीं, अगर सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ की बात करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वैसे कमाई करने में नाकाम रही है, जैसी उम्मीद की गई थी। फिल्म की कमाई को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म से भी सलमान को निराशा ही मिलेगी। साथ ही ये भी देखना होगा कि फिल्म की कमाई कहां जाकर रुकेगी?
यह भी पढ़ें- एनुअल फंक्शन में दे रही थीं परफॉर्मेंस, मिला फिल्म में डांस का ऑफर, 3 मिनट के लिए मिली इतनी फीस