---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Salman Khan ने जिम से शेयर की मिरर फोटो, बाइसेप्स से ज्यादा ‘भाईजान’ की सलाह ने खींचा ध्यान

Salman Khan Instagram Post: सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर मिरर फोटो शेयर की हैं। जिम में वर्कआउट करते हुए इंटेंस लुक के साथ में उन्होंने एक अनोखी सलाह दी है, जो ध्यान खींच रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 2, 2025 07:57
Salman Khan
सलमान खान ने जिम से मिरर फोटो शेयर की हैं। Photo Credit- Instagram

Salman Khan Instagram Post: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान वैसे तो सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं लेकिन जब आते हैं, तो फैंस की खुशी देखने लायक होती है। एक बार फिर भाईजान ने अपने इंस्टाग्राम पर जिम से तस्वीरें शेयर की हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ वायरल होनी शुरू हो गई हैं। इन तस्वीरों में सलमान खान अपने बाइसेप्स और ट्राइसेप्स को फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ ही घंटों में उनकी पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। दिलचस्प बात ये है कि सलमान के डोले-शोले से ज्यादा उनकी सलाह फैंस का ध्यान खींच रही है।

मिरर के सामने पोज देते दिखे सलमान खान

सलमान खान ने मंगलवार की देर रात अपने इंस्टाग्राम पर जिम से फोटो शेयर की हैं। इन फोटो में भाईजान मिरर के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। पहली फोटो में एक्टर अपने बाइसेप्स को फ्लॉन्ट कर रहे हैं। हालांकि ये फोटो काफी ब्लर है, जिसमें भाईजान की हल्की झलक दिखाई दे रही है। दूसरी फोटो में उन्हें शर्टलेस होकर साइड में देखते हुए देखा जा सकता है। वहीं तीसरी फोटो में सलमान साइड इंटेंस लुक देते हुए अपने डोले-शोले दिखा रहे हैं। इन फोटो ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Anshula Kapoor बिग बॉस 19 में लेंगी हिस्सा? क्या है अर्जुन कपूर की बहन का इरादा

सलमान खान ने दी अनोखी सलाह

जिम से अपनी फोटो को शेयर करते हुए सलमान खान ने अनोखा कैप्शन दिया है, जो सलाह की तरह नजर आ रहा है। एक्टर ने लिखा, ‘ध्यान रखें और मिरर में दिख रहे पर्सन को प्रोटेक्ट करें। वही काम आएगा।’ सलमान खान की फोटो देखने के बाद यूजर्स भी अपने रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाए। एक यूजर ने लिखा, ‘भाईजान लव यू।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘टाइगर जिंदा रहेगा इंशाअल्लाह।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘भाई वापस फॉर्म और शेप में आ गए हैं।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘4 साल सफेद हो जाने से जंगल का शेर बुड्ढा नहीं होता, लव यू जानी काम करते रहो धन्य रहो। #सलमानखान जल्दी मिलेंगे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वर्ल्ड की सबसे बड़ी वापसी लोडिंग है।’

Salman Khan

सलमान खान का वर्कफ्रंट

गौरतलब है कि सलमान खान आखिरी बार फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे, लेकिन ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म में बिजी हैं। ये फिल्म 2020 के गलवान घाटी वॉर पर बेस्ड होगी जिसमें भाईजान कर्नल बी. संतोष बाबू का कैरेक्टर प्ले करेंगे।

First published on: Jul 02, 2025 07:57 AM

संबंधित खबरें