---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सलमान की नई ‘दबंग गर्ल’ वरीना हुसैन ने क्यों बदला नाम? इन 5 सेलेब्स की लिस्ट में हुईं शामिल

Warina Hussain officially changed her name: अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता के पति आयुष के साथ लवयात्री से डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस वरीना हुसैन ने अपना नाम बदल लिया है। वरीना सलमान की दबंग सीरीज के तीसरे भाग में मशहूर हुए आइटम सांग 'मुन्ना बदनाम हुआ' में नाचते हुए दिखाई दी थीं। वरीना ने नाम बदलने का फैसला क्यों लिया? इसपर एक्ट्रेस का बयान आ गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Aug 7, 2025 16:42
Warina Hussain changed her name

Warina Hussain officially changed her name: दबंग 3 के मशहूर आइटम सॉन्ग में सलमान के साथ थिरकतीं दिखाईं दीं अभिनेत्री वरीना हुसैन ने अपना नाम बदलकर हिरा वरीना रख लिया है। नाम बदलने को लेकर एक्ट्रेस वरीना का कहना है कि नाम से हुसैन हटाने का पूरी तरह से उनका निजी फैसला है। वरीना हुसैन से पहले भी काफी सेलेब्स ने अलग-अलग कारणों से अपने नाम बदले हैं। अब उन सेलेब्स की लिस्ट में वरीना हुसैन का भी नाम जुड़ गया है।

वरीना ने अपने करियर की शुरुआत 2018 में लवयात्री फिल्म से आयुष शर्मा के अपेजिट की थी। उसके बाद वह दबंग 3 के आइटम गीत में सलमान के साथ दिखीं थीं।

---विज्ञापन---

इंस्टाग्राम पर वरीना ने क्या लिखा?

नाम बदलकर नया नाम रखने की खबर अभिनेत्री वरीना ने खुद इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स के साथ साझा की। एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने आध्यात्मिक कारणों से चलते अपना नाम बदला है। अब उनका नया नाम हीरा वरीना होगा। आपके करीब रहने वाले लोगों के लिए आपका प्यार इस सोच से कहीं ज्यादा मायने रखता है।

---विज्ञापन---

गौरतलब है कि वरीना काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री और सोशल मीडिया से दूर थीं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर वापसी करते हुए अपने फैंस के साथ यह खबर शेयर की। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की वापसी को लेकर फैंस का मानना है कि जल्द ही हीरा शायद किसी नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं।

वरीना से पहले इन सेलेब्स भी बदले हैं नाम

अभिनेत्री वरीना हुसैन से पहले भी काफी सेलेब्स ने अपने नाम बदले हैं। कुछ सेलेब्स तो नाम बदलकर फिल्मों में आए तो कुछ ने अपने नाम फिल्मों में आने के बाद बदला।

अक्षय कुमार – अक्षय कुमार ने करियर की शुरुआत राजीव भाटिया नाम से की थी। उन्होंने अपने किरदार अक्षय का नाम पसंद आते ही अपना लिया।
अजय देवगन – अजय देवगन का जन्म के वक़्त नाम विशाल देवगन था। एक्टिंग में करियर चुनने के बाद उन्होंने अपना नाम अजय रखा।
अमिताभ बच्चन: बचपन में इंकलाब श्रीवास्तव के नाम से जाने जाते अमिताभ बच्चन ने बाद में अपना नाम बदलकर अमिताभ रखा था।
कटरीना कैफ: कटरीना कैफ ने भी उपनाम बदलकर ही फिल्मों में एंट्री की। टर्क्वोट की जगह कैफ उपनाम उन्हें उनके पिता से मिला था।
कियारा आडवाणी-कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी था। सलमान खान की सलाह पर उन्होंने अपना नाम बदल लिया।

सलमान खान के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज, श्वेता मेनन पर अश्लीलता फैलाने का लगा इल्जाम

First published on: Aug 07, 2025 03:02 PM

संबंधित खबरें