---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Salman Khan की टूटीं 2 पसलियां, एक्टर के कन्फर्म करते ही फैंस को हुई भाईजान की चिंता

Salman Khan Broken Ribs: सलमान खान ने फैंस को एक बुरी खबर सुनाई है। एक्टर इस वक्त बेहद दर्द में हैं क्योंकि उनकी पसलियां टूट गई हैं। इस खबर को खुद उन्होंने कन्फर्म किया है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Sep 6, 2024 17:59
Salman Khan Broken Ribs
Salman Khan Broken Ribs

Salman Khan Broken Ribs: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को लेकर बीते कुछ दिनों से फैंस टेंशन में हैं। एक्टर के कुछ दिनों से जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उन्हें देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे उनकी तबीयत कुछ ठीक नहीं है। कुछ लोग ये सोचकर परेशान हो रहे हैं कि शायद उम्र की वजह से एक्टर को उठने-बैठने में तकलीफ हो रही है। हालांकि, अब उनकी तकलीफ का क्या कारण है वो सामने आ गया है। सलमान खान इन दिनों काफी मुश्किलों से गुजर रहे हैं।

सलमान खान को लेकर आई बुरी खबर

एक्टर को न सिर्फ चोट आई है बल्कि उनकी पसलियां टूट गई हैं। अब इस खबर को खुद सलमान खान ने कन्फर्म भी कर दिया है। उन्होंने रिवील किया है कि उनकी 2 पसलियां टूटीं हुई हैं। आपको बता दे, हाल ही में सलमान खान बिग बॉस (Bigg Boss) के एक इवेंट का हिस्सा बने थे। इस दौरान जब वो जा रहे थे तो उनके आस-पास काफी भीड़ लगी हुई थी। पैपराजी भी सलमान को अकेला नहीं छोड़ रहे थे। अब उस वक्त क्या हुआ उसका एक वीडियो वायरल हो गया है।

---विज्ञापन---

टूट गई एक्टर की पसलियां

वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान सूट में सज-धजकर पहुंचे हैं। हालांकि, उनका एक हाथ उनकी पसलियों पर है जैसे उन्हें तकलीफ हो रही हो। वहीं, वो पैपराजी को कई बार कहते हैं आराम से और फिर उन्हें बोलते हैं ‘2 पसलियां टूटीं हैं आराम से।’ अब उनका ये वीडियो देखने के बाद फैंस एक्टर की जल्द रिकवरी की दुआ मांग रहे हैं। दूसरी तरफ फैंस का सलमान खान पर प्यार भी उमड़ता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, इस हालत में भी वो न तो छुट्टी ले रहे हैं और न ही काम से पीछे हट रहे हैं। बल्कि वो अपनी सभी वर्क कमिटमेंट्स को शिद्दत से पूरा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Tanaav Season 2 Review: कश्मीर के अंदरूनी मसलों से होना चाहते हैं वाकिफ? देख लीजिए ‘तनाव’

काम से पीछे नहीं हटे सलमान

अब काम के प्रति सलमान खान की ये लगन और वफादारी उनके फैंस का दिल जीत रही है। बता दें, एक्टर टूटीं हुई पसलियों के साथ ही अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग कर रहे हैं। अब फिल्म डिले नहीं होगी और तय समय तक पूरी हो जाएगी। वहीं, उनकी ये हालत कैसे हुई है उसे लेकर कोई अपडेट नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि वो ठीक हो रहे हैं और अपना ध्यान रख रहे हैं।

First published on: Sep 06, 2024 05:32 PM

संबंधित खबरें