---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Salman Khan या Amitabh Bachchan कौन है टीवी का महंगा होस्ट? Bigg Boss 19 की फीस पर बड़ा खुलासा

Salman Khan Bigg Boss 19 Fees: सलमान खान की 'बिग बॉस 19' की फीस और अमिताभ बच्चन की 'कौन बनेगा करोड़पति' की फीस का अंतर सामने आ गया है। दोनों में से कौन आगे है? चलिए जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Jul 23, 2025 13:37
Salman Khan Amitabh Bachchan
सलमान और अमिताभ की फीस हुई रिवील। (Photo Credit- Instagram)

Salman Khan Bigg Boss 19 Fees: ‘बिग बॉस सीजन 19’ से जुड़ी चटपटी गॉसिप्स लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में जानकारी मिली है कि सलमान खान ने ‘बिग बॉस सीजन 19’ का प्रोमो वीडियो शूट कर लिया है। अब भाईजान जब शूटिंग शुरू कर चुके हैं, तो फैंस ये भी जानना चाहते होंगे कि इस बार उन्होंने ‘बिग बॉस 19’ की डील कितने करोड़ में की है? अब उनकी फीस पर बड़ा खुलासा हुआ है। तो चलिए जानते हैं कि सलमान इस सीजन के लिए क्या फीस चार्ज करने वाले हैं? साथ ही उनकी और अमिताभ बच्चन की फीस का अंतर भी पता करते हैं।

‘बिग बॉस 19’ होस्ट करने के कितने पैसे लेंगे सलमान?

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान को ‘बिग बॉस’ के लेटेस्ट सीजन को होस्ट करने के करीब 120 से 150 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। सलमान खान टीवी के सबसे महंगे होस्ट्स में से एक माने जाते हैं, ऐसे में उनकी फीस 100 करोड़ से ऊपर ही होती है। अब तो लोगों ने सलमान खान की फीस पर चौंकना भी बंद कर दिया है। हालांकि, जब उन्हें सलमान खान और अमिताभ बच्चन की फीस का अंतर पता लगेगा, तो इस पर हैरानी जरूरी होगी। सलमान खान और अमिताभ बच्चन में से कौन ज्यादा फीस ले रहा है? अब वो पता चल गया है।

---विज्ञापन---

सलमान और अमिताभ की फीस में कितना अंतर?

आपको बता दें, ‘बिग बॉस’ के होस्ट सलमान खान ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट अमिताभ बच्चन से फीस के मामले में आगे निकल गए हैं। यानी बिग बी की फीस सलमान खान से कम है। कैसे? ये भी जान लेते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान एक वीकेंड के लिए 8 से 10 करोड़ रुपये की फीस वसूल रहे हैं। दूसरी तरफ ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’ को होस्ट करने के लिए बिग बी एक एपिसोड के लिए करीब 5 करोड़ रुपये लेंगे। अब झोल यहां ये है कि सलमान खान के एक वीकेंड पर 2 एपिसोड आते हैं। अब 2 एपिसोड के अगर वो 8 से 10 करोड़ रुपये ले रहे हैं और अमिताभ एक एपिसोड के 5 करोड़, तो सलमान कैसे आगे हैं?

यह भी पढ़ें: Rati Pandey कौन हैं? Bigg Boss 19 के लिए मिला ऑफर, कभी हिटलर बन तो कभी सादगी से जीत चुकीं दिल

बिग बी से कैसे आगे हैं सलमान खान?

दरअसल, सलमान खान भले ही 2 एपिसोड करते हैं, लेकिन वो एक दिन ही दिन में दोनों एपिसोड शूट कर लेते हैं। यानी सलमान खान के एक दिन की कीमत 8 से 10 करोड़ रुपये है। वहीं, अमिताभ बच्चन को इतने पैसे कमाने के लिए 2 दिन लग जाते हैं। ऐसे में सलमान खान असल में टीवी के महंगे होस्ट हैं। उनको भले ही मेकर्स को मोटी फीस देनी पड़ती है, लेकिन वो सलमान खान से काम करवाकर सारे पैसे वसूल करना जानते हैं।

First published on: Jul 23, 2025 01:37 PM

संबंधित खबरें