---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सिकंदर की रिलीज से पहले छोटे पर्दे पर फिर लौटेंगे सलमान खान, बिग बॉस नहीं इस शो में आएंगे नजर

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म सिकंदर इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना भी हैं। इस फिल्म के रिलीज से पहले ही सलमान छोटे पर्दे पर एक बार फिर नजर आने वाले हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 18, 2025 08:38
Salman Khan
Salman Khan

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान जल्द ही कलर्स टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ में नजर आएंगे। खास बात ये है कि वो इस शो में अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ का प्रमोशन करने के लिए आ रहे हैं। इस खबर को लेकर सलमान के फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखी जा रही है।

सलमान खान की छोटे पर्दे पर वापसी

सलमान खान का नाम छोटे पर्दे पर किसी पहचान का मोहताज नहीं है। ‘बिग बॉस’ के होस्ट के तौर पर उन्होंने सालों से दर्शकों का मनोरंजन किया है। अब ‘लाफ्टर शेफ 2’ में उनकी एंट्री इस शो की टीआरपी को भी जबरदस्त बढ़ावा दे सकती है। इस शो में उनकी मौजूदगी से दर्शकों को दोगुना एंटरटेनमेंट मिलने वाला है। शो में वो ना सिर्फ कंटेस्टेंट्स संग मस्ती-मजाक करेंगे, बल्कि अपने अंदाज में दर्शकों को खूब हंसाएंगे भी।

---विज्ञापन---

सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान शो में एक खास मेहमान के तौर पर नजर आएंगे। इस दौरान वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को प्रमोट करेंगे और कंटेस्टेंट्स के साथ मजेदार वक्त बिताएंगे। इस शो में उनकी मुलाकात अंकिता लोखंडे, राहुल वैद्य, विक्की जैन और रुबीना दिलैक जैसे कई जाने-माने चेहरों से भी होगी।

---विज्ञापन---

जोरों पर होगा ‘सिकंदर’ का प्रमोशन

सलमान खान इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के नए गाने का टीजर रिलीज किया, जिसमें उनके जबरदस्त डांस मूव्स देखने को मिले। इससे पहले होली के मौके पर ‘बम बम बोले’ गाने का तोहफा देकर उन्होंने फैंस को खुश कर दिया था। अब इस फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा।

ईद पर रिलीज होगी ‘सिकंदर’

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस और निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने इस बिग-बजट प्रोजेक्ट को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जोरों पर चल रहा है। ‘सिकंदर’ का तीसरा गाना ‘सिकंदर नाचे’ भी जल्द रिलीज होने वाला है। सलमान और उनकी टीम अब इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

यह भी पढ़ें: जॉन की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को चौथे दिन लगा झटका, कमाई में आई भारी गिरावट, जनिए कुल कलेक्शन

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 18, 2025 08:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें