बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान जल्द ही कलर्स टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ में नजर आएंगे। खास बात ये है कि वो इस शो में अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ का प्रमोशन करने के लिए आ रहे हैं। इस खबर को लेकर सलमान के फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखी जा रही है।
सलमान खान की छोटे पर्दे पर वापसी
सलमान खान का नाम छोटे पर्दे पर किसी पहचान का मोहताज नहीं है। ‘बिग बॉस’ के होस्ट के तौर पर उन्होंने सालों से दर्शकों का मनोरंजन किया है। अब ‘लाफ्टर शेफ 2’ में उनकी एंट्री इस शो की टीआरपी को भी जबरदस्त बढ़ावा दे सकती है। इस शो में उनकी मौजूदगी से दर्शकों को दोगुना एंटरटेनमेंट मिलने वाला है। शो में वो ना सिर्फ कंटेस्टेंट्स संग मस्ती-मजाक करेंगे, बल्कि अपने अंदाज में दर्शकों को खूब हंसाएंगे भी।
सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान शो में एक खास मेहमान के तौर पर नजर आएंगे। इस दौरान वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को प्रमोट करेंगे और कंटेस्टेंट्स के साथ मजेदार वक्त बिताएंगे। इस शो में उनकी मुलाकात अंकिता लोखंडे, राहुल वैद्य, विक्की जैन और रुबीना दिलैक जैसे कई जाने-माने चेहरों से भी होगी।
जोरों पर होगा ‘सिकंदर’ का प्रमोशन
सलमान खान इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के नए गाने का टीजर रिलीज किया, जिसमें उनके जबरदस्त डांस मूव्स देखने को मिले। इससे पहले होली के मौके पर ‘बम बम बोले’ गाने का तोहफा देकर उन्होंने फैंस को खुश कर दिया था। अब इस फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
ईद पर रिलीज होगी ‘सिकंदर’
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस और निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने इस बिग-बजट प्रोजेक्ट को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जोरों पर चल रहा है। ‘सिकंदर’ का तीसरा गाना ‘सिकंदर नाचे’ भी जल्द रिलीज होने वाला है। सलमान और उनकी टीम अब इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।