---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘कपड़े उतारकर लॉन्जरी में बैठो’, Sajid Khan की गंदी डिमांड का मशहूर एक्ट्रेस ने फोड़ा भांडा

बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान की पोल एक बार फिर खुल गई है। 'इश्कबाज' एक्ट्रेस नवीना बोले ने साजिद की घटिया हरकत का खुलासा किया है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Apr 27, 2025 15:51
Sajid Khan Navina Bole
Sajid Khan Navina Bole File Photo

डायरेक्टर साजिद खान को लेकर एक बार फिर बड़ा खुलासा हुआ है। साजिद खान ने महिलाओं के साथ क्या-क्या हरकतें की हैं? इससे तो पूरा देश वाकिफ है। साजिद खान पर कई एक्ट्रेसेस MeToo का आरोप लगा चुकी हैं। इसके बाद साजिद खान न सिर्फ पूरी दुनिया के सामने शर्मिंदा हुए, बल्कि उनका करियर भी डूब गया। वहीं, अब पॉपुलर एक्ट्रेस नवीना बोले ने एक बार फिर साजिद खान की पोल खोल दी है।

साजिद खान ने एक्ट्रेस से की थी कपड़े उतारने की मांग

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नवीना बोले ने साफ-साफ कहा कि वो कभी भी साजिद खान जैसे भयानक आदमी से नहीं मिलना चाहतीं। नवीना ने खुलासा करते हुए बताया कि जब उन्हें साजिद ने फोन किया था, वो बेहद एक्साइटेड थीं। एक्ट्रेस ने रिवील किया कि साजिद ने उन्हें मिलने के बाद कहा था, ‘तुम अपने कपड़े उतारकर बस लॉन्जरी में बैठो और मुझे देखना है कि तुम अपनी बॉडी में कितनी कम्फर्टेबल हो।’ ये बात साल 2004 या 2006 की है, जब वो Heyy Babyy कर रहे थे।

---विज्ञापन---

साजिद खान से एक्ट्रेस ने खुद को कैसे बचाया?

नवीना बोले ने रिवील किया कि साजिद ने उन्हें ये सब अपने घर में बुलाकर कहा था। इसके बाद वो कैसे बचीं? एक्ट्रेस ने वो भी रिवील किया है। नवीना बोले ने कहा, ‘शुक्र है कि नीचे कोई मेरा इंतजार कर रहा था और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि इसका जवाब कैसे दूं?’ साजिद ने कहा था तुम स्टेज पर बिकिनी पहनती हो, तो प्रॉब्लम क्या है? तुम शांत होकर, बस यहां कम्फर्टेबल होकर बैठो। इसके बाद नवीना ने कहा था, ‘अगर तुम्हें मुझे बिकिनी में देखना है, तो मैं पहनकर आती हूं। मैं अभी अपने कपड़े नहीं उतारूंगी। इसके बाद मैं जैसे-तैसे उस जगह से बाहर निकली।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Kashmir से जुड़ा पोस्ट लाइक कर बुरी फंसी Ayesha Khan, लोग बोले- ‘भारत का नमक खाकर पाकिस्तान से वफादारी…’

1 साल बाद फिर साजिद खान ने दिया ऑफर

एक्ट्रेस ने बताया कि इसके बाद साजिद खान ने उन्हें 50 कॉल किए और पूछा कि वो कहां हैं? और क्यों नहीं आ रहीं? इतना ही नहीं ठीक 1 साल बाद जब वो मिसेज इंडिया के लिए परफॉर्म कर रही थीं, तो साजिद खान ने उन्हें दोबारा फोन किया। साजिद खान ने दोबारा नवीना बोले को रोल ऑफर किया और फिर एक्ट्रेस को अहसास हुआ कि ये आदमी इतनी औरतों के साथ ऐसा कर रहा है कि ये भूल चुका है कि इसने एक साल पहले भी मेरे साथ यही घटिया हरकत की थी।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 27, 2025 03:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें