Saiyaara Trailer: मोहित सूरी की रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म ‘सैयारा’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म से अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। उनके साथ लीड एक्ट्रेस के रोल में अनीत पड्डा दिखाई दी हैं। 2 मिनट से ज्यादा लंबे इस ट्रेलर में अनन्या पांडे के भाई ने जेन जेड की आशिकी के साथ जुनून भी दिखाया है, जबकि अनीत की दीवानियत दिखाई दी है। ‘सैयारा’ के ट्रेलर में इस नई जोड़ी को देखकर ऑडियंस ने क्या रिएक्शन दिए हैं? आइए जानते हैं।
सैयारा का ट्रेलर देख क्या बोले यूजर्स?
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ का ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ओह गॉड!!! क्या फिल्म है!!! YRF और मोहित सूरी ने फिर से एक और मास्टरपीस बनाई है। अहान और अनीत दोनों एक्टिंग और लुक दोनों के मामले में ग्राफ ऊंचा उठा रहे हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रोंगटे!!!! हम इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘लास्ट में सैयारा..गा रही भीड़ के रोंगटे खड़े हो गए।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मोहित सूरी GOAT’
क्या है फिल्म सैयारा की कहानी?
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है, जिसका ट्रेलर काफी हद तक आदित्य राॅय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म आशिकी की याद दिलाता है। फिल्म में अहान पांडे ने एक सिंगर का किरदार प्ले किया है। इमोशंस से भरपूर ये फिल्म प्यार, आशिकी, जुनून और टूटे दिल की कहानी बयां करती है। ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक और दूसरा गाना बर्बाद पहले ही रिलीज हो चुका है।
इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
मोहित सूरी की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई 2025 को वर्ल्ड वाइड रिलीज होने के लिए तैयार है। ट्रेलर को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जेन जेड के लोगों को ये फिल्म काफी पसंद आ सकती है। ‘सैयारा’ के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सिर्फ एक घंटे के अंदर ही इसे डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।
यह भी पढ़ें: Metro In Dino, Maa और Kannappa की OTT रिलीज पर आया अपडेट, कब-कहां देख सकेंगे फिल्म?