Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान पर चोर ने चाकू से 6 वार किए, जिसमें एक्टर बुरी तरह से घायल हो गए। एक्टर को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने उनकी सर्जरी की। अब एक्टर की हालत पहले से ठीक है और सर्जरी करने वाले एक्टर ने बता दिया है कि अभिनेता को कब छुट्टी दे दी जाएगी। आइए जान लेते हैं अब कैसे हैं सैफ और घर कब जा सकते हैं।
सैफ को आई थी गंभीर चोटें
सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर डॉक्टरों ने अपडेट दिया है जिसका वीडियो सामने आ गया है। सैफ की सर्जरी करने वाले न्यूरो सर्जन नितिन डांगे ने बताया कि एक्टर को करीब 3 बजे अस्पताल लाया गया। उनके शरीर पर किसी अनजान इंसान ने चाकू से 6 वार किए थे। गर्दन और रीढ़ की हड्डी के जख्म गहरे थे। उनकी रीढ़ की हड्डी में मेजर चोट थी और सर्जरी के बाद रीढ़ की हड्डी में घुसे ढाई इंच चाकू को निकाल दिया गया। साथ ही वहां से डिस्चार्ज हो रहे फ्लूड को रोक दिया गया।
यह भी पढ़ें: Saif Ali khan पर क्यों हुआ जानलेवा हमला? स्टाफ बोला-चोर ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
अब कैसे हैं सैफ अली खान
डॉक्टर ने सैफ की हेल्थ के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी सर्जरी सक्सेसफुली हो गई है। सैफ को सर्जरी के बाद ऑपरेशन रूम से ICU में शिफ्ट कर दिया गया है जहां वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं। एक्टर तेजी से रिकवरी कर रहे हैं, और उम्मीद है कि जल्द ही वो 100% ठीक हो जाएंगे।
कब हो सकते हैं डिस्चार्ज
सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर से इंडस्ट्री में तो सनसनी फैली ही, साथ ही एक्टर के फैंस भी चिंता में पड़ गए। हर किसी के मन में सवाल था कि अब सैफ कैसे हैं। बता दें कि डॉक्टरों ने कह दिया है कि वो खतरे से बाहर हैं और जल्द रिकवरी भी कर लेंगे। वहीं सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने जानकारी दी की आने वाले 2 से 3 दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: हमले के बाद Saif Ali Khan की किसने बचाई जान? पहुंचाया लीलावती अस्पताल