बॉलीवुड की एक्शन क्राइम फिल्म ‘रेस’ की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। फिल्म के 3 पार्ट रिलीज हो चुके हैं और अब चौथे पार्ट को लाने की तैयारी चल रही है। ‘रेस 4’ को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। काफी समय से फैंस जानना चाहते हैं कि इस बार रेस के सीक्वल में किन-किन स्टार्स को काम करने का मौका मिलेगा? ऐसे में रोज नए-नए नाम सामने आ रहे हैं। अब इन सभी फर्जी रिपोर्ट्स का खंडन करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर ने ऑफिशियल बयान जारी कर दिया है।
‘रेस 4’ को लेकर आया बड़ा अपडेट
फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने पहले तो इस बात की जानकारी दी कि क्या वाकई ‘रेस 4’ आने वाली है या नहीं? इसके बाद उन्होंने खुलासा किया कि स्टार कास्ट को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में जो दावा किया जा रहा है, उसमें कितनी सच्चाई है? फैंस के लिए गुड न्यूज है क्योंकि ‘रेस 4’ आने वाली है ये बात एकदम सच है। अब रमेश तौरानी ने रिवील कर दिया है कि इस फिल्म के लिए किन एक्टर्स को कंसीडर किया जा रहा है?
‘रेस 4’ में होंगे सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा?
प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने अपने बयान में कहा कि रेस फ्रेंचाइजी की अगली इन्सटॉलमेंट की स्क्रिप्ट पर फिलहाल काम चल रहा है। यानी अभी स्क्रिप्टिंग फेज अभी जारी है। रमेश तौरानी ने रिवील किया कि अभी सिर्फ एक्टर सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा से इस फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है। इन दोनों के अलावा इस वक्त किसी भी मेल या फिर फीमेल एक्टर को ‘रेस 4’ के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। इसके साथ ही उनकी तरफ से एक खास अपील भी की गई है।
यह भी पढ़ें: 4 महीने के अंदर अलग हुए 7 कपल, क्या 2025 बना तलाक और ब्रेकअप का साल?
हर्षवर्धन राणे नहीं होंगे ‘रेस 4’ में विलेन?
फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने मीडिया और सोशल मीडिया पेजेस से रिक्वेस्ट करते हुए कहा है कि वो झूठी खबरों से बचें और उनकी PR टीम से ऑफिशियल कन्फर्मेशन का इंतजार करें। आपको बता दें, हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि एक्टर हर्षवर्धन राणे को ‘रेस 4’ में विलेन के रोल में एंट्री मिल गई है। हालांकि, अब साबित हो गया है कि खबर एकदम फर्जी थी। वहीं, अभी तक सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डिस्कशन के बाद फिल्म के लिए हामी भरी या नहीं? वो भी रिवील नहीं हुआ है।