बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म में कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी अहम किरदार में हैं। इस बीच सैफ अली खान ने फिल्म की शूटिंग से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर किए। एक्टर ने बताया कि ‘ज्वेल थीफ’ की शूटिंग के दौरान पहले ही दिन वह खुद से नफरत करने लग गए थे। इस बात का खुलासा उन्होंने IMDb को दिए इंटरव्यू में किया। इसके पीछे का कारण क्या था आइए जानते हैं…
सैफ अली खान ने किया खुलासा
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, IMDb को दिए गए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया कि ‘ज्वेल थीफ की शूटिंग का पहला दिन मुझे याद है। बहुत रात हो चुकी थी। हमने 1 बजे शूटिंग शुरू की थी। मैं सुबह 5 बजे तक शूटिंग पूरी कर लेता था, क्योंकि लाइट आ जाती थी। ये पहली बार था जब मैं जयदीप अहलावत से मिला था। हमेशा की तरह मुझे खुद से नफरत होने लगी थी क्योंकि ये पहला दिन था।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Neha Dhupia ने क्या बीच में छोड़ा Roadies XX? क्रिप्टिक पोस्ट से मिला हिंट!
एक्टर ने सुनाया मजेदार किस्सा
सैफ अली खान ने आगे कहा, ‘कभी कभी ईमानदारी के साथ कहूं तो मुझे नहीं पता होता कि मैं क्या कर रहा हूं। इसकी आदत डालने में थोड़ा समय लग जाता है, मैं थोड़ा नर्वस था। थोड़ा थका हुआ और खोया हुआ था।’ इस दौरान सैफ ने एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया जब उन्होंने फिल्म में रोटवीलर कुत्ते के साथ शूटिंग की थी। सैफ ने कहा, ‘मैं जयदीप के डॉगी के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहा था, और ये एक बहुत बड़ा रोटवीलर है। मुझे पता नहीं था कि वो इतने बड़े होते हैं।’
जब सैफ पर गुर्राया डॉगी
एक्टर आगे बताते हैं कि ‘मालिक ने कहा कि आप जो चाहों डॉगी के साथ कर सकते हैं। मैं उसे बिस्किट खिला रहा था और खेल रहा था। एक वक्त पर मैंने उसे थोड़ा सा पुश किया तो वह भयंकर तरह से मुझपर गुर्राया। फिर मालिक ने कहा कि तुम जो चाहे इसके साथ करो लेकिन इसे खीचो मत।’ गौरतलब है कि फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में सैफ अली खान ने एक चोर का किरदार निभाया है।