Saif Ali Khan Knife Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जबसे हमला हुआ है, तबसे ही ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है। इस केस में पुलिस की जांच अभी भी चल रही है और मामले में नए-नए अपडेट सामने आते रहते हैं। अब इस केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है।
पुलिस को मिले सबूत
सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस केस में मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद नाम के जिस आरोपी को अरेस्ट किया है, उसके बांग्लादेशी होने का सबूत मुंबई पुलिस को मिल गया है। इसके अलावा पुलिस को आरोपी का ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला है, जो बांग्लादेश रोड ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी ने 21 नवंबर 2019 को जारी किया था।
सैफ पर हुआ था हमला
16 जनवरी की रात को सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात शख्स चोरी के मकसद से घुसा था। जब सैफ को इसका पता लगा तो उन्होंने चोर को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान बदमाश ने सैफ पर हमला कर दिया और कई चाकू मारे, जिसमें सैफ अली खान जख्मी हो गए। इसके बाद सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां पर सैफ की सर्जरी हुई। इसके बाद उन्हें कई दिनों तक डॉक्टर की रेख-देख में रखा गया और अब वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।
पहले भी पकड़ा गया था एक शख्स
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सैफ अली खान अब अपने घर में हैं और रिकवर कर रहे हैं। मामले में अभी भी पुलिस जांच कर रही हैं। पुलिस को अब आरोपी के बांग्लादेशी होने का सबूत भी मिल गया है। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने पहले भी एक शख्स को अरेस्ट किया था, लेकिन पूछताछ में पता लगा कि जिस शख्स को पकड़ा गया है, उसका सैफ के मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
इंडस्ट्री ने जताई चिंता
गौरतलब है कि सैफ अली खान पर हमला होने के बाद से पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने इस पर चिंता जाहिर की और मामले पर हर किसी ने अपना-अपना रिएक्शन भी दिया। वहीं, सैफ के अस्पताल से बाहर आने के बाद इस मामले में जांच पुलिस अधिकारी भी बदला गया। जब सैफ अस्पताल में थे तब करीना ने एक पोस्ट शेयर किया था और अकेला छोड़ने की अपील की थी। सैफ पर जब हमला हुआ तो उनके फैंस परेशान हो गए थे, लेकिन अब सैफ ठीक हैं, तो हर कोई टेंशन फ्री है।
सैफ की बढ़ी सुरक्षा
इतना ही नहीं बल्कि हमले के बाद सैफ की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और उन्हें दो कॉन्स्टेबल मुहैया कराए गए हैं। पुलिस का कहना है कि फिलहाल सैफ को कोई खतरा नहीं है, लेकि फिर भी जब वो बाहर जाएंगे, तो उनकी सेफ्टी के लिए दो कॉन्स्टेबल उनके साथ रहेंगे।
यह भी पढ़ें- Rajpal Yadav ने जान से मारने की धमकी के बाद तोड़ी चुप्पी, पहला ऑडियो वायरल