Saif Ali Khan Knife Attack Case: अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामला लगातार गरमाता जा रहा है। इस मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं और तमाम सवाल ऐसे हैं, जिनके जवाब किसी के पास नहीं है। कुल मिलाकर ये केस मकड़ी के जाल की तरह उलझा नजर आ रहा है। वहीं, अब इस केस में फॉरेंसिक एक्सपर्ट का जो बयान सामने आया है, उसने पूरे केस को ही घुमा दिया। आइए जानते हैं कि आखिर फॉरेंसिक टीम ने ऐसा क्या कहा है?
मेडिकल रिपोर्ट पर उठे सवाल
दरअसल, फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, फॉरेंसिक एक्सपर्ट दिनेश राव ने कहा कि लीलावती अस्पताल ने सैफ अली खान की जो मेडिकल रिपोर्ट जारी की है, उनमें जिन घावों के बारे बताया गया है, वो वैसे नहीं है, जो चाकू से बनते हैं। इतना ही नहीं बल्कि एक्सपर्ट राव ये भी कहा कि डॉ. भार्गवी पाटिल की साइन की गई रिपोर्ट में जिन चोटों का जिक्र किया गया है वो बिना धार वाले हथियार से लगती हैं।
हॉस्पिटल ने नहीं दिया रिएक्शन
बता दें कि एक्सपर्ट दिनेश राव के इन दावों पर अभी तक हॉस्पिटल ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन राव के इन दावों ने इस केस को और भी उलझा दिया है। इतना ही नहीं बल्कि इस केस में मेडिक्लेम पर भी सवाल उठाए गए हैं। दरअसल, इस केस में सैफ का लाखों को क्लेम आसानी से पास हो गया है और ये बात किसी को आसानी से हजम नहीं हो रही है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेट्स भी एक्टिव
रिपोर्ट्स की मानें तो अब इस केस में एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेट्स भी एक्टिव हो चुका है। इतना ही नहीं बल्कि सुनने में तो ये भी आया है कि इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सैफ अली खान मामले में घेरने की कोशिश की जा रही है। एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेट्स का कहना है कि इस केस में बिना किसी जांच के हॉस्पिटल ने इतने कम टाइम में और आसानी से कैसे बिल का पास किया?
सैफ पर हुआ था हमला
गौरतलब है कि 16 जनवरी की रात को सैफ अली खान पर हमला हुआ था। एक चोर चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा और जब सैफ ने उसे रोकने की कोशिश की तो बदमाश ने सैफ पर हमला कर दिया और सैफ घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया। हालांकि, अब सैफ ठीक हैं और घर आ चुके हैं और रिकवर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Padma Awards 2025: अरिजीत सिंह, नंदमुरी बालकृष्ण… सिनेमा जगत के सितारों को मिला देश का सर्वोच्च सम्मान