बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जनवरी के महीने में महीने में उनके ही घर में हमला हुआ था। एक अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुस गया था और इस दौरान हाथा-पाई में सैफ जख्मी हो गए थे। वहीं, इस मामले में पुलिस ने 1613 पन्नों की चार्जशीट दायर की है, जिसमें अब नया खुलासा हुआ है। आइए जानते हैं कि अब इस मामले में क्या नया मोड़ आया है?
चार्जशीट में नया खुलासा
दरअसल, हाल ही में पुलिस ने जो चार्जशीट दायर की है, उसके अनुसार सैफ पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल से पूछताछ के दौरान नई बात पता चली है। शरीफुल ने घटना से पहले और बाद के कई चीजों के बारे में बताया है, जो चार्जशीट में दायर है। पूछताछ में शरीफुल ने बताया कि वह बांग्लादेश के बरिशाल के जिलोकाथी जिले के राजाबरिया गांव का रहने वाला है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
फर्जी आधार और पैन कार्ड
शरीफुल ने बताया कि वो करीब साढ़े आठ महीने पहले भारत आया था और 15 दिन कोलकाता में रहने के बाद वह गीतांजलि एक्सप्रेस से मुंबई पहुंचा था। अपने बयान में शरीफुल ने आगे कहा कि 15 जनवरी को उसने आधार कार्ड बनवाने के इरादे से काम से एक दिन की छुट्टी ली थी। उसने दावा किया कि उसके सुपरवाइजर ने फर्जी आधार और पैन कार्ड बनवाने के लिए 30,000 और 15,000 रुपये मांगे थे।
ये थी सैफ के घर चोरी की वजह
शरीफुल का कहना है कि वो पैसो का इंतजाम नहीं कर पाया था और इन्हीं पैसों को जुटाने के लिए चोरी करने का फैसला किया था। शरीफुल ने कथित तौर पर जांच अधिकारी को बताया कि मैंने पैसे से अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट बनवाने की प्लानिंग की थी, जिससे मैं बांग्लादेश लौट सकूं। साथ ही उसने ये भी बताया कि कैसे उसने रेकी की और बाद में चोरी की कोशिश की थी।
यह भी पढ़ें- सलमान खान के बॉडीगॉर्ड शेरा का किस पर फूटा गुस्सा? वीडियो हुआ वायरल तो लोगों ने यूं किया रिएक्ट