Rupali Ganguly Anupamaa Controversy: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा‘ पिछले काफी साल से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। पिछले दिनों सेट पर एक कैमरामैन की करंट लगने से मौत हो गई थी, जिसके बाद से शो काफी विवादों में उलझ गया। FWICE की तरफ से नोटिस जारी होने के बाद ऐसी चर्चा होने लगी कि राजन शाही के इस शो पर जल्द ही ताला लग जाएगा। इस खबर ने फैंस को परेशान भी कर दिया। हालांकि अब एक अच्छी खबर है। रुपाली गांगुली के शो पर ताला नहीं लगेगा। मेकर्स ने इसके लिए एक बड़ा कदम उठा लिया है।
प्रोडक्शन हाउस देगा मुआवजा
ईटाइम्स रिपोर्ट की मानें तो फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने लेटेस्ट अपडेट देते हुए बताया कि शो ‘अनुपमा’ के मेकर्स ने मृतक कैमरामैन के परिवार को मुआवजा देने की बात कही है। बीएन तिवारी ने कहा, ‘राजन शाही की तरफ से एक संदेश आया है जिसमें कहा गया है कि मृतक कैमरामैन अनिल मंडल के पिता को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा क्योंकि अनिल अविवाहित थे।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
रिपोर्ट के मुताबिक, यह भी बताया गया है कि ‘अनुपमा’ के सेट पर हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद बीमा का लाभ भी नामित लाभार्थी को दिया जाएगा। बताया जाता है कि कैमरामैन की मौत के बाद उसके परिवार को पटना से बुलाया गया। इसका पूरा खर्चा प्रोडक्शन हाउस की तरफ से उठाया गया।
यह भी पढ़ें: Anupamaa फैंस के लिए शॉकिंग खबर! रुपाली गांगुली के शो पर लगेगा ताला, जानें क्यों?
हादसे के बाद जारी रही शूटिंग
जाहिर है कि पिछले दिनों 14 नवंबर को ‘अनुपमा’ के सेट पर कैमरामैन की करंट लगने से मौत हो गई थी। इस हादसे को सेट पर मौजूद डीओपी ने एक मानवीय गलती करार दी थी। इस हादसे के बाद ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन की तरफ से दावा किया गया कि सेट पर इस हादसे के बाद भी मेकर्स ने शूटिंग जारी रखी। यह व्यवहार बहुत अशोभनीय था।
हादसे के बाद से विवाद में शो
जब इस मामले ने तूल पकड़ना शुरू किया तो राजन शाही के डायरेक्टर कट प्रोडक्शन ने एक बयान जारी करते हुए सेट पर कैमरामैन की मौत की पुष्टि की। बताया गया कि कैमरामैन को हादसे के तुरंत बाद डॉक्टर के पास ले जाया गया था लेकिन दुख की बात थी कि वह बच नहीं सका। अब प्रोडक्शन हाउस ने मृतक के परिवार को 10 लाख का मुआवजा देने की बात कही है।