Rubina Dilaik Pregnancy: रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं। उनके मैटरनिटी फोटोशूट्स ने भी सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है। आए दिन एक्ट्रेस के ग्लैमरस फोटोशूट्स सामने आ रहे हैं। लेकिन इस बार एक्ट्रेस किसी और वजह से लाइम लाइट में आ गई हैं। अब उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ा एक बड़ा सीक्रेट अपने फैंस के साथ शेयर किया है। इसे सुनकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे।
यह भी पढ़ें: Rani Mukerji ने Kajol संग रिश्ते पर किया शॉकिंग खुलासा, रिवील की बहन से कम बातचीत की वजह
रुबीना देंगी जुड़वा बच्चों को जन्म
दरअसल, अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने कुछ ऐसा खुलासा किया कि फैंस की खुशी का अब कोई ठिकाना नज़र नहीं आ रहा। दरअसल, रुबीना के इंस्टाग्राम पर वीडियो देखने को मजिला जिसमे उन्होंने रिवील किया है कि वो एक नहीं बल्कि 2 बच्चों को जन्म देने वाली हैं। यानी एक्ट्रेस को जुड़वा बच्चे होंगे। अब इस खबर पर उनके पति अभिनव शुक्ला का फर्स्ट रिएक्शन क्या था ये भी रुबीना ने रिवील कर दिया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो ट्विन्स बेबी आने की खबर सुनकर चौंक गए थे।
फैंस दे रहे बधाई
वहीं, अब फैंस भी कुछ इसी तरह से रिएक्ट करते नज़र आ रहे हैं जिस तरह से अभिनव ने किया था। अब इस वीडियो पर सभी फैंस एक्ट्रेस पर प्यार लुटाते हुए नज़र आ रहे हैं। साथ ही वो इस कपल को मुकबारबाद देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में रुबीना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये गुड न्यूज़ सुनकर सभी लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है। ऐसे में अब सभी एक्ट्रेस के दोनों बच्चों को देखने के लिए बेताब हैं।
यह भी पढ़ें: क्यों रणबीर कपूर के पैर छूना चाहते हैं डायरेक्टर संदीप रेड्डी? इंटरव्यू में हुआ खुलासा
एक्ट्रेस का प्रेग्नेंसी में हुआ एक्सीडेंट
वैसे बता दें, रुबीना ने अपने इस वीडियो में एक और बड़ा शॉकिंग खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया की प्रेग्नेंसी के दौरान उनका भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें वो काफी डर गई थीं। ये उनकी जिंदगी का सबसे खौफनाक हादसा है। हालांकि, एक्ट्रेस को कोई चोट नहीं आई और उनके बच्चें एक दम ठीक हैं। अब जल्द ही एक्ट्रेस मां बन जाएंगी और उनके दोनों बच्चे इस दुनिया में आएंगे।