---विज्ञापन---

Rani Mukerji ने Kajol संग रिश्ते पर किया शॉकिंग खुलासा, रिवील की बहन से कम बातचीत की वजह

Rani Mukerji And Kajol In Koffee with Karan: करण जौहर के शो में अब रानी मुखर्जी ने अपनी बहन काजोल संग अपने रिश्ते पर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो उनसे एक वक्त पर ज्यादा बात नहीं किया करती थीं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 9, 2024 21:29
Share :
Rani Mukerji And Kajol In Koffee with Karan
Image Credit: Instagram

Rani Mukerji And Kajol In Koffee with Karan: करण जौहर (Karan Johar) का सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee with Karan) इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है। एक के बाद एक बड़े सेलिब्रिटीज इस शो में कई खुलासे कर रहे हैं। हर एपिसोड काफी मसालेदार हो रहा है। कभी किसी का रिश्ता इस शो में सामने आ जाता है तो कभी अतीत के राज खुल जाते हैं। लगता है अब लेटेस्ट एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। अब लेटेस्ट एपिसोड में करण के सामने बॉलीवुड इंडस्ट्री की 2 दिग्गज एक्ट्रेसेस बैठे दिखाई देने वाली हैं। सबसे खास बात तो ये है कि ये दोमो एक्ट्रेसेस असल जिंदगी में बहने हैं।

यह भी पढ़ें: बेहद रिवीलिंग ड्रेस में बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं Mouni Roy, यूजर्स बोले ’10 दिन बाद कंकाल बनकर दिखेगी’

---विज्ञापन---

सामने आया काजोल और रानी का विवाद

दरअसल, अब अपकमिंग एपिसोड में आपको काजोल (Kajol) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की जोड़ी देखने को मिलने वाली है। अब ये दोनों बहनें करण के शो में क्या कमाल करेंगी ये तो देखने वाली बात होगी। वहीं, शो के इस एपिसोड के प्रोमो फैंस को काफी एक्साइटेड कर रहे हैं। दरअसल, इन दोनों के बीच काफी विवाद की खबरें सामने आ चुकी हैं। कहा जाता था कि एक वक्त पर तो ये दोनों एक-दूसरे से बात तक नहीं करती थीं। अपने-अपने बॉलीवुड करियर की वजह से इनके रिश्ते में फुट पड़ गई थी। लेकिन अब फाइनली इन्हें साथ देखकर सभी राहत भरी सांस ले रहे हैं।

Klonopin) 375%; width:-webkit-calc(100% – 2px); width:calc(100% – 2px);”>

---विज्ञापन---

2000 के दशक में पड़ी थी रिश्ते में फुट?

वहीं, अब ‘कॉफी विद करण’ में रानी ने काजोल को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है। बता दें, रैपिड फायर सेगमेंट में करण ने रानी मुखर्जी से एक खास सवाल पूछा था। करण जौहर ने रानी से पूछा, ‘ऐश्वर्या या काजोल, आपने 2000 के दशक में किसके साथ कम बातचीत की थी?’ इसका जवाब देते हुए रानी मुखर्जी ने कहा, ‘काजोल दीदी।’ अब उनके इस बयान ने तो फैंस को भी चौंका दिया है।

Whtasapp Channel Logo Template

यह भी पढ़ें: कांतारा 2 एक्टर ऋषभ शेट्टी ने OTT को लेकर निकाली भड़ास, क्यों बताया इसे ‘बुरा संकेत’?

काजोल भूलीं रानी से जुड़ी ये बात

इसके अलावा इस एपिसोड में और भी कई मज़ेदार खुलासे हुए हैं। सामने आए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि काजोल ये भी भूल गईं कि उनकी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम में’ उनकी बहन रानी ने स्पेशल अपीयरेंस दिया था। अब उनका ये प्रोमो वीडियो खूब वायरल हो रहा है। अब फैंस इस एपिसोड का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। सभी जानते हैं कि इस एपिसोड में काफी गॉसिप्स मिलने वाली हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 29, 2023 05:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें