Rubina Dilaik Daughter Photos: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक हाल ही में दो बेटियों की मां बनी हैं। रुबीना की दोनों बेटियां बहुत ही प्यारी हैं और वह अपने बच्चों के साथ मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। रुबीना के मां बनने के बाद फैंस में भी उनको बच्चों को देखने के लिए एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। हाल ही में रुबीना ने अपनी बेटियों की पहली तस्वीर साझा की है। जिसे देखने बाद रुबीना के फैंस काफी खुश हो रहे हैं। फोटोज में रुबीना के साथ उनके परिवार भी नजर आ रहे हैं।
रुबीना ने फोटोज के साथ लिखा नोट
बेटी की तस्वीरें शेयर कर रुबीना ने इसके साथ एक नोट भी लिखा है। ‘बहुत उत्साह और खुशी के साथ यह बताना चाहती हूं कि मेरी दोनों बेटियां जीवा और इधा आज एक महीने की हो गई हैं। गुरु पूरब के खास मौके पर हमें यह आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।’ कुछ ही देर में रुबीना के इस पोस्ट को लोगों ने जमकर लाइक किया है। फैंस ने दोनों बेटियों के लिए भी प्यार भरे कमेंट्स किए हैं।
यह भी पढ़ें: Shahrukh, Salman या Bobby Deol, साल 2023 का कमबैक किसके करियर के लिए बना ‘संजीवनी’?
बालकनी में खिंचवाई तस्वीरें
रुबीना और अभिनव ने अपने दोनों जुड़वां बच्चों को गोद में लेकर घर की बालकनी में तस्वीरें खिंचवाई हैं। फोटो में रुबीना स्काई ब्लू कलर का चिकनकारी का सूट पहने दिखीं और अभिनव व्हाइट कुर्ता पायजामा पहने दिखे। इस फोटो के अलावा न्यूली पेरेंट्स इन फोटोज में हवन करते हुए भी नजर आए।
दोनों बेटियों के नाम का खास अर्थ
रुबीना ने अपने न्यू बॉर्न ट्विन्स के कोमल हाथों की तस्वीरें भी शेयर की हैं। बता दें कि दोनों बेटियों के 1 महीने के होने के बाद पहली बार रुबीना ने बच्चों को लेकर खबर को ऑफिशियल किया है। रुबीना ने दोनों बेटियों के नाम का अर्थ भी बताया है। इधा का मतलब है- पवित्र, खुशियां, ताकत और वेल्थ। वहीं जीवा का अर्थ है- जिंदगी, अमर रहने वाला और जिंदा होने का एहसास।