---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मगरमच्छ के आंसू…’, Tanushree Dutta के वीडियो को बताया स्टंट; उर्फी जावेद को भी लपेटा

Tanushree Dutta Controversy: तनुश्री दत्ता को वायरल वीडियो में रोते हुए देख एक एक्ट्रेस ने उन्हें बैन करने की मांग की है। साथ ही इस वीडियो को बिग बॉस में शामिल होने के लिए किया गया PR स्टंट बताया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Jul 23, 2025 12:50
Tanushree Dutta
तनुश्री दत्ता के वीडियो पर उठे सवाल। (Photo Credit- Instagram)

Tanushree Dutta Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर लोगों को बताया है कि घर पर ही उनका शोषण किया जा रहा है। उन्हें घर पर परेशान किया जा रहा है और अब मामला पुलिस तक पहुंच चुका है। जल्द ही तनुश्री दत्ता इस मामले में अपना बयान भी दर्ज करवाएंगी। उन्होंने रोते हुए जिस तरह से ये वीडियो बनाया है, सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गया। इसी बीच अब एक्ट्रेस रोजलिन खान ने तनुश्री दत्ता के वीडियो पर रिएक्शन दिया है।

रोजलिन खान ने तनुश्री दत्ता पर लगाए आरोप

रोजलिन खान अक्सर हर कंट्रोवर्सी पर अपनी राय रखती हैं। टीवी से जुड़ी कंट्रोवर्सी हो या फिर फिल्मों से जुड़ी, उस पर रोजलिन खान की टिप्पणी आ ही जाती है। रोजलिन खान कभी हिना खान पर निशाना साधती हैं, तो कभी खुशी मुखर्जी पर। अब उन्हें एक नया टारगेट मिल गया है। इस बार वो तनुश्री दत्ता पर आरोप लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। उनका दावा है कि तनुश्री दत्ता ये सब ‘बिग बॉस’ के घर में शामिल होने के लिए कर रही हैं।

---विज्ञापन---

क्या ‘बिग बॉस’ के लिए खेला स्टंट?

रोजलिन खान ने अब तनुश्री दत्ता के वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते उस पर रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मगरमच्छ के आंसू…! ये लो आ गई Me too वाली! मैडम अपनी PR टीम से बोलो ओशिवारा सीनियर अफसर बहुत अच्छे हैं। वो तुम्हारी प्रॉब्लम को सुलझा देंगे, तुम खुद रोज पुलिस स्टेशन में बैठी रहती हो। हम सभी तुम्हारे और खुशी मुखर्जी के लिए प्रार्थना करेंगे। दोनों एक ही PR कंपनी से हैं और इस साल इन्हें बिग बॉस मिल जाए।’

Rozlyn Khan

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Tanushree Dutta का रोते-बिलखते वीडियो आया सामने, खुद के घर में शोषण की कही बात

रोजलिन ने की तनुश्री दत्ता को बैन करने की डिमांड

इतना ही नहीं इस मामले में रोजलिन खान ने उर्फी जावेद को भी लपेट लिया। उन्होंने आगे लिखा, ‘मीडिया इन लोगों को बैन करो, उर्फी ही ठीक है यार।’ अब मजाक-मजाक में रोजलिन खान ने तनुश्री दत्ता और खुशी मुखर्जी को बैन करने की मांग कर दी है। उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, लोग जानना चाहते हैं कि इस बार तनुश्री दत्ता के साथ क्या हुआ है? आपको बता दें, ऐसी भी खबरें भी सामने आ रही हैं कि इस साल तनुश्री दत्ता बिग बॉस में नजर आ सकती हैं। शायद इसी वजह से रोजलिन खान ने तनुश्री दत्ता पर पब्लिसिटी स्टंट खेलने का आरोप लगाया है।

First published on: Jul 23, 2025 12:19 PM

संबंधित खबरें