---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

रिद्धिमा कपूर की डेब्यू फिल्म से BTS फोटो आया सामने, शिमला में चल रही है शूटिंग

रिद्धिमा कपूर साहनी अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं, वह अभी शिमला में शूटिंग कर रही हैं और उनकी मां नीतू कपूर भी वहां मौजूद हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 2, 2025 17:10

रिद्धिमा कपूर साहनी, जो दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी हैं, अब बॉलीवुड में एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं। फिलहाल वह हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और शूटिंग के दौरान की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

शूटिंग की फोटो

यह फोटो एक्टर मनुज वालिया ने शेयर की है, जिसमें रिद्धिमा काले स्वेटर और पैंट में दो बच्चों के साथ बैठी नजर आ रही हैं। ये दोनों बच्चे फिल्म में उनके को-स्टार हैं, फोटो के साथ लिखा गया, “मेरे भतीजे की शूटिंग इन प्यारे लोगों और खासकर रिद्धिमा के साथ हो रही है। आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। अब शूट खत्म होने के बाद फिल्म का इंतजार है।”

---विज्ञापन---

फिल्म का डिटेल्स 

रिद्धिमा ने पहले नेटफ्लिक्स के शो “Fabulous Lives vs Bollywood Wives” से ओटीटी डेब्यू किया था और अब वो सिल्वर स्क्रीन पर आने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने बताया, “हां, मैं पहाड़ों में फिल्म की शूटिंग कर रही हूँ।” हालांकि उन्होंने फिल्म की कहानी के बारे में कुछ नहीं बताया और बस इतना कहा, “हम जून तक यहीं शूट करेंगे।”

खबरें हैं कि इस फिल्म में उनकी मां नीतू कपूर भी उनके साथ हैं, और कॉमेडियन कपिल शर्मा भी फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि रिद्धिमा ने नीतू कपूर के रोल की पुष्टि नहीं की, लेकिन कहा, “वो यहां हैं और शूटिंग को अच्छे से एंजॉय कर रही हैं।”

परिवार की प्रतिक्रिया

रिद्धिमा कपूर बॉलीवुड के मशहूर कपूर परिवार से हैं और अब वो अपने पिता ऋषि कपूर की लेगेसी को आगे बढ़ा रही हैं, जैसे उनके भाई रणबीर कपूर ने किया। उन्होंने बताया कि उनका परिवार उनके डेब्यू को लेकर बहुत खुश और सपोर्टिव है।

उन्होंने कहा, “सब बहुत खुश हैं। मैं उन्हें शूटिंग के क्लिप्स भेजती रहती हूँ। सबसे अच्छी बात ये है कि मम्मी और मैं साथ में रह रहे हैं और रोज डायलॉग्स की प्रैक्टिस करते हैं। मेरी बेटी समारा भी गर्मियों की छुट्टियों में मुझसे मिलने आने वाली है।”

ये भी पढ़ें-Waves 2025: आमिर और शाहरुख ने बॉलीवुड और थिएटर बचाने पर क्या कहा?, बोले- सिर्फ 2% लोग ही देखते हैं हमारी सुपरहिट फिल्में

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 02, 2025 04:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें