Riddhi Dogra On Film Industry Biasness: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी फिल्म ‘सेक्टर 36’ में सनकी किलर की भूमिका निभाने के बाद अपनी अगली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के साथ लौट रहे हैं। उनकी इस फिल्म में एक्ट्रेस राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी अहम किरदार में हैं। भारत के इतिहास को बदलने वाली घटना से पर्दा हटाने आ रहे विक्रांत मैसी की फिल्म का ट्रेलर बीती शाम को लॉन्च किया गया।
इस मौके पर शाहरुख खान और सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने फिल्म इंडस्ट्री और टीवी स्टार्स को लेकर कई सारी बातचीत की। उन्होंने बातचीत के दौरान यह हिंट भी दिया कि टीवी में काम करने वाले स्टार्स को फिल्मों में जल्दी नहीं लिया जाता है। बता दें कि रिद्धी फिल्मों से पहले टीवी के कई पॉपुलर शोज में नजर आ चुकी हैं।
टीवी बनाम फिल्म स्टार्स विषय पर की बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के ट्रेलर लॉन्च पर एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने टीवी स्टार्स को कास्ट करने के खिलाफ पूर्वाग्रह के एक दबाव वाले मुद्दे पर बात की। टीवी बनाम फिल्म स्टार्स विषय पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने अपने एक्सपीरियंस पर खुलकर बात की।
इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि एक्टिंग टैलेंट की तारीफ होने के बावजूद टीवी एक्टर को फिल्मों से कई बार हाथ धोना पड़ जाता है क्योंकि वह टीवी इंडस्ट्री से जुड़े होते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss की हेट लिस्ट में आ चुके ये 7 कंटेस्टेंट्स, इस बार रजत दलाल आए निशाने पर
एक्ट्रेस भी हो चुकीं भेदभाव का शिकार
रिद्धि डोगरा ने कहा, ‘कूल दिखने के चक्कर में कोई भी आपके चेहरे पर नहीं बोलता है क्योंकि आजकल एक बहुत ही अच्छी चीज है बोलना कि ‘हम समावेशी हैं।’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘अगले दिन, आपको पता चलता है कि वह आपको फिल्म में नहीं लेंगे क्योंकि आपने टीवी इंडस्ट्री में काम किया है।’
एक्ट्रेस ने बातचीत के दौरान एक्सेप्ट किया कि टीवी स्टार्स के साथ होने वाले भेदभाव की वजह से उन्हें कई बार दुख और असहजता महसूस हुई है लेकिन नेगेटिव चीजों पर ध्यान देने की बजाए उन्होंने हमेशा अपने काम पर फोकस करना सही समझा है।
कब रिलीज होगी द साबरमती रिपोर्ट
बता दें कि फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। इस दौरान रिद्धि डोगरा ने एकता कपूर और डायरेक्टर एटली कुमार को धन्यवाद दिया। जाहिर है कि एक्ट्रेस ‘मर्यादा: लेकिन कब तक’, ‘सावित्री: एक प्रेम कहानी’, ‘वा अपना सा’ जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।
इसके अलावा विक्रांत मैसी भी फिल्मों से पहले टीवी एक्टर रह चुके हैं। उन्हें ‘धरम-वीर’ और ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ जैसे कई शोज में देखा जा चुका है। यह फिल्म 15 नवंबर को थिएटर में रिलीज होने के लिए तैयार है।